ऐसे रोकें बालों का झड़ना और सफेद होना 

Stop hair fall and white hair problem by changes in some habits
ऐसे रोकें बालों का झड़ना और सफेद होना 
ऐसे रोकें बालों का झड़ना और सफेद होना 

डिजिटल डेस्क । बालों का झड़ना एक आम बात माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते है कि इस समस्या को आम तब तक ही समझना चाहिए जब तक ये वाकई आम हो। ज्यादा तक मामलों में बालों का झड़ना आम नहीं होता है क्योंकि बाल टूटने और झड़ने में फर्क होता है। अगर असमय बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं तो गंजे होने का खतरा होता है। इससे बचने के लिए लोग  लिए कई तरह के जतन करते हैं। तरह-तरह के शैम्पू लगाते हैं और डॉक्टर्स के पास जाते हैं, थक-हारकर हेयर ट्रांसप्लांट के बारे में विचार करने लगते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों की ज्यादातर समस्या आपकी लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई है।

 

Created On :   17 May 2018 9:59 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story