स्विमिंग से डैमेज होते बाल तो जरूर ट्राई करें ये टिप्स
डिजिटल डेस्क । समर सीजन में बच्चों से लेकर बड़े तक स्विमिंग का लुत्फ उठाना पसंद करते हैं। बच्चों को स्वीमिंग सिखाने के बहाने बड़े भी पूल में कुछ देर एंजॉय कर लेते हैं, लेकिन कई लोग स्विमिंग आते हुए भी पूल में नहीं उतरते, खासकर लड़कियां। दरसअल उन्हें अपनी स्किन और बालों की ज्यादा फिक्र रहती है। स्किन को सनस्क्रीन या किसी अन्य प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर बचाया जा सकता है, लेकिन बालों के लिए कैप एक मात्र सहारा होती है जो कि काफी नहीं है। क्योंकि स्विमिंग पूल के पानी में क्लोरीन होता है जिससे बाल डैमेज होते हैं। स्विमिंग एक बेहतरीन एक्सरसाइज है इसलिए स्वीमिंग करना चाहिए। अगर आप सिर्फ बालों और स्किन के कराब होने की वजह से पीछे हट रहीं हैं तो आज हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं जिसे ट्राई कर आप रोजाना स्विमिंग एंजॉए कर सकती है। ये टिप्स आपको स्विमिंग से पहले और बाद में दोनों वक्त ध्यान से फॉलो करने होंगे।
स्विमिंग से पहले बालों में डालें तेल
बालों पर हल्के हाथों से मसाज करें। तेल बालों को स्विमिंग पूल के पानी में मौजूद क्लोरीन के नुकसान से बचाता है, क्योंकि यह बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देता है। बालों पर हुए कलर और शाइनिंग को बरकरार रखने में भी ऑइल का बेहतरीन योगदान है। आप चाहें तो नारियल तेल, ऑलिव ऑइल, मोरक्कन ऑइल के ऑप्शन पर जाएं, तो बेहतर रहेगा क्योंकि इनमें मॉइश्चराइजर काफी होता है, जो बालों को सुरक्षा देता है। अगर आपने बालों पर कलर किया हुआ है तो ऐसे समय बालों की उचित देखभाल करना काफी जरूरी है। इसके लिए बालों पर किसी अच्छे तेल से मसाज करके ही स्विमिंग पूल में जाएं।
स्विमिंग पहले लें शावर
शावर की तेज बौछार के साथ ताजे पानी से अपने बालों को गीला कर लें। इससे आप जब स्विमिंग पूल में नहाने के लिए जाएंगे तो वहां का पानी आपके बालों को सोख नहीं पाएगा और क्लोरिन युक्त पानी से आपके बाल खराब होने से भी बच जाएंगे। इसलिये स्वीमिंग पूल में जाने से पहले अपने बालों को शावर के ताजे पानी से अवश्य गीला कर लें।
स्विमिंग कैप पहनें
स्विमिंग पूल में जाने से पहले आप अपने वालों में स्विमिंग कैप पहन लें। इसके अलावा बालों में कंडिश्नर का उपयोग जड़ों तक लगाते हुए करें। इससे आपके बाल कमजोर होकर टूटेंगे नहीं और क्लोरीनयुक्त पानी और सूर्य से निकलने वाली हानिकारक यूवी किरणों का असर बालों पर नहीं हो पाएगा। आपके बाल इन दोनों से पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।
स्विमिंग के बाद धोएं बाल
स्विमिंग करने के बाद बालों को साफ पानी से धोएं जिससे क्लोरीन के अंश पूरी तरह से आपकी त्वचा और बाल से निकल जाएं और आपकी त्वचा शुष्क होने से बच जाएगी।
शैंपू जगह बालों को बेकिंग सोडा या ऐपल विनेगर से करें वॉश। वैसे तो स्विमिंग के पानी का असर खत्म करने के लिए आप किसी अच्छे शैम्पू का उपयोग कर क्लोरीन के असर को खत्म कर सकती हैं पर यदि आपके पास शैम्पू ना हो तो आप इसकी जगह बेकिंग सोडा या ऐपल साइडर सिरका का भी उपयोग कर सकते हैं। ये बालों की जड़ों की गदंगी को पूरी तरह से साफ कर बालों को पौष्टिकता प्रदान करने में सहायक होता है। इससे आपके बाल साफ सुथरे होकर निखरे नजर आने लगेंगे।
मॉइश्चराइजर लगाएं
स्विमिंग पूल में जाने से पहले और बाद में अपनी त्वचा की नमी को बनाये रखने के लिये आप किसी अच्छे मॉइश्चराइजर का प्रयोग कर सकती हैं। इसका अलावा, दोबारा घर में स्नान करने के बाद ऐलोवेरा का जेल, मक्खन या फिर लोशन का प्रयोग पूरे बॉडी पर करें। इससे पुरानी नमी फिर वापस आ जायेगी और त्वचा पर होने वाली ऐलर्जी भी खत्म हो जायेगी।
टमेटो पैक से सुंदर होंगे बाल
4 टमाटर को काटकर मिक्सी में पीस लें। बालों को पानी से साफ कर लें और इस पेस्ट को अप्लाई करें। 20 से 30 मिनट लगा रहने दें। अब किसी अच्छे शैंपू से क्लीन कर लें। इस मिक्सचर को हफ्ते में 3 से 4 बार लगाएं। टमाटर आपके बालों को मॉइश्चराइज करेगा जिससे क्लोरीन के पानी से हुए नुकसान से बाल बच जाएंगे।
Created On :   18 May 2018 9:20 AM IST