एटीएम से निकालते हैं पैसे तो बरतें ये सावधानी, कभी नहीं होगी परेशानी
डिजिटल डेस्क। आजकल शहर में रहने वाले सभी लोगों के पास बैंक से ट्रांजेक्शन करने के लिए समय ही नहीं है। जब तक बहुत जरूरी काम न हो, हम लोग बैंक की तरफ जाते भी नहीं हैं। ऐसे में हम पैसे निकालने के लिए एटीएम का सहारा लेते हैं। कई बार आपने सुना होगा कि कुछ हैकर्स ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके लाखों रुपए की चपत लगा दी। आजकल टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गई है कि हैकर्स के लिए आपके कार्ड की क्लोनिंग करना कोई कठिन काम नहीं रह गया है। बस इसके लिए वो थोड़ी सी मेहनत करते हैं और एटीएम मशीन में स्कैनिंग डिवाइस लगाकर आपके कार्ड की सारी जानकारी लेकर क्लोन बना लेते है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इससे कैसे बचा जाए?
1. आप जब भी एटीएम से ट्रांजेक्शन करें, उस दौरान पासवर्ड डालते समय अच्छे से ढंक लें या फिर उसके ऊपर अपना हाथ रख लें। ताकि वहां लगे कैमरे में आपने जो पासवर्ड डाला है वो न दिखाई दे। कई बार हैकर्स कैमरे को हैक करके आपका पासवर्ड चुरा सकते हैं।
2. एटीएम मशीन में आप जब पैसे निकालने जाते हैं, तो उस समय कार्ड स्लॉट में ग्रीन कलर की लाइट जलती है। अगर ये लाइट आपको रेड कलर में दिखाई दे, तो गलती से भी उसमें अपना कार्ड न डालें, बल्कि इसकी जानकारी बैंक को या पुलिस को दें।
3. आजकल सभी शॉपिंग वेबसाइट आपके कार्ड का नंबर और एक्सपायरी डेट जैसी जानकारी से कर लेते हैं, ताकि अगली बार शॉपिंग करते समय आपको इतना सब डालने की जरुरत न हो। लेकिन ऐसा करके आप अपना समय तो बचा लेते हैं, लेकिन इससे आपकी सारी जानकारी चली जाती है, सिवाय CVV के। ऐसे में अगर किसी को आपका CVV पता चल जाए तो वो आपके कार्ड का मिसयूज़ कर सकता है।
Created On :   16 Jun 2018 8:00 AM IST