गर्मियों में घर पर बनें फेस मिस्ट से बढ़ाएं अपने चेहरे की खूबसूरती 

take care of you skin in summer by home made face mist
गर्मियों में घर पर बनें फेस मिस्ट से बढ़ाएं अपने चेहरे की खूबसूरती 
गर्मियों में घर पर बनें फेस मिस्ट से बढ़ाएं अपने चेहरे की खूबसूरती 

 

डिजिटल डेस्क । गर्मियों में घर से बाहर निकलना बेहद खतरनाक होता है। खासकर दोपहर के वक्त तो तापमान इतना ज्यादा होता है कि अच्छे से अच्छे फिट व्यक्ति की हालत खराब हो जाती है। गर्मी जितनी सेहत के लिए खतरनाक होती है उतनी ही खूबसूरती की भी दुश्मन होती है। टैनिंग तो गर्मियों में आम बात है, लेकिन इसके साथ ही पॉल्यूशन , थकान और तनाव से चेहरे की रौनक उड़ जाती है। ऐसे में ये जरूरी होती है कि आप अपनी स्किन का खास ख्याल रखें। इस मौसम में स्किन काफी सेंसेटिव भी हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस वक्त हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है। स्किन हाईड्रेट ना होने की वजह से स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है। स्किन और चेहरे की चमक के लिए जरूरी है कि आप घर पर फेस मिस्ट बनाकर चेहरे की खोई हुई चमक वापस ला सकते हैं। ये होममेड फेस मिस्ट आपके चेहरे की नमी को बरकरार रखने के साथ-साथ रोम छिद्रों को बढ़ने से रोकते हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरा हमेशा खिला-खिला, फ्रैश और निखरा हुआ लगेगा और इससे आपके चेहरे की कई परेशानियां भी दूर हो जाएगी। आइए जनते है गर्मियों के कुछ घरेलू ब्यूटी ट्रीटमेंट्स । 

 


 

ग्रीन टी मिस्ट

 

फेस मिस्ट बनाने के लिए 2 कप पानी में ग्रीन टी बेग और 4 बूंद लैवेंडर तेल की डालकर 10 मिनट तक उबालें। इसके बाद खुशबू के लिए इसमें गुलाब, नींबू, चमेली और बिटर ऑरेंज मिक्स कर पेस्ट बनायें, इसके बाद इसे स्प्रे बोतल में डालें और इस्तेमाल करें। यह होममेड फेस मिस्ट स्किन डैमेज को ठीक करता है।  

 

 

 

मिल्क मिस्ट

दूध में गुलाबजल,  ग्लिसरीन और नींबू का रस मिक्स करके स्प्रे बोतल में डाल लें। कुछ दिनों तक इसका इस्तेमाल आपके चेहरे की त्वचा को कोमल बना देगा।

 

 

 

 

गुलाब जल मिस्ट

 

त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए गुलाबजल सबसे सही ऑप्शन है। इसके लिए आप गुलाबजल,  नींबू की रस,  विच हेजेल को मिला लें। इसके बाद इसे बोतल में डालकर इस्तेमाल करें। इस फेस मिस्ट से रेडनेस और मुंहासों की समस्या से राहत मिलती है।

 

 

 

ब्लैक टी मिस्ट

 

धूप में रहने से चेहरे पर होने वाली समस्या जैसे सनबर्न,  रेडनेस और रैशेज को दूर करने के लिए आप इस मिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए ब्लैक टी,  लैवेंडर एसेंशियल ऑयल,  एलोवेरा और पिपरमेंट ऑयल मिक्स करके बोतल में डालें। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण आपके चेहरे को एजिंग की समस्या से लड़ने में भी मदद करते हैं।

 

 

 

 

खीरा एलोवेरा मिस्ट

 

खीरा, रूखी और सेंसिटिव स्किन को ठीक करने में मदद करता है। इसके लिए एलोवेरा,  नींबू का रस,  गुलाबजल और खीरे के रस को मिक्स करके बोतल में डाल लें। इस होममेड फेस मिस्ट का इस्तेमाल आपके चेहरे के निखार को बरकरार रखने में मदद करता है।

 

 

 

Created On :   24 March 2018 8:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story