बातें जो बताएंगी कि आपकी खास दोस्त करती हैं आपको पसंद
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। किसी को डेट करना और भी आसान हो जाता है अगर ये मालूम हो जाए कि उसके दिलो-दिमाग में क्या चल रहा है, लेकिन ये मालूम करना इतना आसान भी नहीं होता। ऐसे में कई बार मन में ये दुविधा रहती है कि अपनी दोस्ती को अगले लेवल पर ले जाये या नहीं। अगर आप भी इसी सोच में हैं तो इन संकेतों से पता लगाया जा सकता है कि आपके दोस्त के मन में क्या चल रहा है।
आपको स्पेशल फील कराने के लिए वो हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश करेंगी। हो सकता है आपके पास आने की वो बहुत कोशिश कर रही हों लेकिन आपको दिखाई ही नहीं दे रहा।
वो अपने दिन की शुरुआत आपको मैसेज या कॉल करके करेंगी। ये भी हो सकता है की वो कई बार आपसे बात करने का कोई न कोई बहाना ढूंढ़ती हो। अब इससे ज्यादा और क्या संकेत चाहिए आपको।
वो अपने सभी खास दोस्तों से आपके बारे में बातें करती होगी। अगर वो अपने परिवार के सदस्यों से आपको मिला रही हैं तो वो इस रिश्ते को दूसरे स्तर पर ले जाने की इच्छुक है।
वो अपने वीकेंड प्लान्स आपके साथ प्लान करना चाहेंगी और हमेशा ही आप उनकी सबसे पहली प्रायोरिटी होंगे। अगर वो कभी अपने काम में काफी व्यस्त भी है तो भी आपके लिए तो वक्त जरूर निकालेंगी।
अगर आपने उन्हें कभी बातों ही बातों में ये बताया है कि आपको चाइनीज खाना बेहद पसंद है तो वो इस बात का हमेशा ध्यान रखेंगी। हो सकता है आपको अगली बार किसी चाइनीज रेस्टॉरेंट में डेट पर ले जाएं। इतना ही नहीं, वो अपनी आदतें आपकी आदतों के साथ जोड़ने की कोशिश करेंगी। इसका सीधा संकेत ये है कि वो आपको बताना चाह रही हैं कि आप दोनों में कुछ तो कनेक्शन है।
अगर आपकी दोस्त आपको चाहने लगी हैं तो वो आपके बारे में जानने के लिए हमेशा ही उत्सुक रहेंगी। आपकी छोटी से छोटी आदतें या आपकी पसंद-नापसंद, फैशन स्टाइल और कई बातों का ध्यान रखेंगी और आपकी बातें ध्यान से सुनेंगी।
Created On :   2 Feb 2018 3:13 PM IST