कहीं ये पांच गलतियां तो नहीं बन रही आपकी शादी टूटने का कारण

These five habits can put a break in your happy married life
कहीं ये पांच गलतियां तो नहीं बन रही आपकी शादी टूटने का कारण
कहीं ये पांच गलतियां तो नहीं बन रही आपकी शादी टूटने का कारण


डिजिटल डेस्क । अक्सर पति-पत्नी की लड़ाई झगड़ों का दोष वो एक दूसरे पर मढ़ देते हैं। रोज रोज की लड़ाई का कारण एक दूसरे को ही मान लेते हैं। दरअसल पति-पत्नी का रिश्ता जितना मजबूत होता है उतना ही नाजुक भी होता है। शादी के रिश्ते में जितनी जल्दी विश्वास बढ़ता है उनती जल्दी कम भी होने लगता है। अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी भी तनाव में चल रही है तो अपने अपने पर दोष देने की बजाए आप इस बात को समझें की आखिर झगड़ों की वजह क्या हैं? क्योंकि कई बार कारण कुछ इतने आसान होते है उन्हें हम अपनी आदतों में सुधार ला कर दूर कर सकते हैं। दरअसल अगर हम कुछ बातें कहना और करना छोड़े दें तो बड़े से बड़े झगड़े से भी बचा जा सकता है। कुछ लोगों के लिए सोने से पहले ईमेल चेक करना, कुछ भी कहना या करना सामान्य आदत होती है वहीं उनके पार्टनर को ये बातें बुरी लग सकती हैं। यहां कुछ ऐसी ही सामान्य आदतें हैं जो आपकी शादी में दरार डाल सकती हैं। 

 

Created On :   5 Feb 2018 10:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story