ये फूड आइटम्स स्ट्रेस और डिप्रेशन से दिलाएंगे छुटकारा

these food items help to Relieve from stress and depression
ये फूड आइटम्स स्ट्रेस और डिप्रेशन से दिलाएंगे छुटकारा
ये फूड आइटम्स स्ट्रेस और डिप्रेशन से दिलाएंगे छुटकारा

 

डिजिटल डेस्क । आज के वक्त में चाहे कोई जॉब में हो, बिजनेस कर रहा हो, पढ़ाई कर रहा हो या घर संभालता हो हर इंसान की लाइफ में टेंशन किसी ना किसी रूप में आ ही जाती है। घर के खर्चे, बिजनेस में लॉस, एग्जाम में कम नंबर और नौकरी की चिक-चिक सभी किसी ना किसी परेशानी से गुजर ही रहे होते है। ऐसे में कुछ तो परेशानी झेल जाते है, लेकिन इस परेसानी को अपने दिल और दिमाग में इस कदर बैठा लेते हैं कि उन्हें स्ट्रेस और डिप्रेशन जकड़ लेता है। अगर एक बार इंसान इसकी चपेट में आ जाए तो बाहर आना मुश्किल होता है, इसलिए हर चीज की तरह हमें तनाव और डिप्रेशन से बचने का प्रयास करना चाहिए। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को तनाव और डिप्रेशन की समस्या काफी बढ़ गई है। काम के बढ़ते बोझ और स्ट्रेस से आपका खानपान भी प्रभावित होता है क्योंकि जब आप लंच, ब्रेकफास्ट या फिर डिनर मिस कर देते हैं तो जंक फूड खाते हैं। जंक फूड, बेकरी फूड और शुगर वाली चीजें कुछ देर आपको राहत तो जरूर देती हैं, लेकिन इसके नकारात्मक प्रभाव भी होते हैं। इसी वजह से तनाव और डिप्रेशन की समस्या होती है। ऐसे में अगर आप कुछ फूड आइटम्स को अपनी डायट में शामिल कर लें तो इससे आपका तनाव कम होगा और आप ज्यादा खुश रह पाएंगे। 

 

Created On :   26 March 2018 1:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story