सन प्रोटेक्शन से बचने के लिए जरूरी हैं सनसक्रीम, जानिए इस्तेमाल का सही तरीका और समय

Summer Beauty Tips सन प्रोटेक्शन से बचने के लिए जरूरी हैं सनसक्रीम, जानिए इस्तेमाल का सही तरीका और समय

 डिजिटल डेस्क, भोपाल  Summer Beauty Tips: हम सभी के लिए एक अच्छे ब्रांड की सनस्क्रीन खरीदना काफी नहीं होता है। बल्कि यह भी जरुरी है कि उसे कब और कैसे लगाया जाए । अक्सर इसे इस्तेमाल करते समय हमें कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए। ताकि बाद में आपको खामियाजा न भुगतना पड़े। आज हम आप को उन्हीं गलतियों के बारे में बताएंगे, जिसे करने से आप को बचना चाहिए। सनस्क्रीन आप के  मेकअप किट की एक बहुत जरूरी चीज है, जिसे  स्किप नहीं किया जा सकता है। सन से  प्रोटेक्शन के लिए इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए। सनस्क्रीन आप की स्किन पर एक परत की तरह काम करती है। जो हमारी त्वचा को सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाती है।

 

 

वीडियो क्रेडिट - ShivShakti Sachdev

Created On :   7 April 2022 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story