इस तरह से योग करना हो सकता है खतरनाक 

this pattern of doing yoga would not be good for your health
इस तरह से योग करना हो सकता है खतरनाक 
इस तरह से योग करना हो सकता है खतरनाक 


डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। योग हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का एक जरिया है। सकारात्मक परिवर्तन के लिए पिछली आदतों को बदलना बहुत जरूरी होता है। लेकिन कई बार योगासन को ध्यान से करने की बजाए हम उसे अपनी आदत में डाल लेते हैं। अक्सर हम आसन का अभ्यास साइकिल चलाने की तरह करते हैं, इस वजह से हम अपनी परिवर्तनशील क्षमता का एक बड़ा हिस्सा खो देते हैं। मतलब, उस कार्य को करने के आदि हो जाते हैं जिसे हम बिना जागरूकता के साथ भी बार-बार कर सकते हैं। 

 

Created On :   24 March 2018 1:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story