घर पर इस तरह दे अपने फ्रेंड्स को दें न्यू ईयर पार्टी
डिजिटल डेस्क। नए साल का स्वागत लोग अपने-अपने अंदाज में करते हैं। कोई पार्टी करता है, कोई सैर-सपाटे पर निकल पड़ता है, तो कोई मन की शांति के लिए धार्मिक जगहों पर जाता है। ज्यादातर लोग पार्टी करना ही पसंद करते हैं,लेकिन परिवार में बच्चे छोटे और बूढ़ों हों तो बाहर पार्टी करना जरा मुश्किल होता है। ऐसे में आप घर पर ही बेहतरीन पार्टी ऑर्गेनाइज कर सकते हैं। ये काफी सेफ भी हैं और पुरे परिवार के साथ नए साल का स्वागत करने का मजा और भी दोगुना कर देती है। अगर आपने पहले ही बाहर जाकर पार्टी का मन बना लिया है तो इस बार कैंसिल कर दिए जाएं और परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर के देखिए। अपने कुछ क्लोज फ्रेंड्स को घर पर बुलाएं और नए साल का जश्न मनाएं। हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स जिसके जरिए आपके घर की न्यू इयर पार्टी यादगार बन जाएगी।
ऐसी रखें लाइट्स
कोजी सेटिंग यानी आरामदायक माहौल के लिए मध्यम रोशनी सबसे जरूरी है। ठंड का मौसम है लिहाजा घर को गर्म रखना भी जरूरी है। ऐसे में कैंडल्स और टी-लाइट्स की मदद से घर में रोशनी करें। आप चाहें तो स्ट्रिंग्स की मदद से कुछ लाइट्स को हैंग भी कर सकती हैं। इससे आपके घर को फेस्टिव लुक मिलेगा।
बिलकुल भी ना रखें ड्रेस कोड
घर पर रखी गई पार्टी में कोई ड्रेस कोड न रखें। इसकी जगह अपने मेहमानों को अपनी मर्जी के कंफर्टेबल कैजुअल कपड़ों में आने दें ताकि आपके गेस्ट भी खुलकर पार्टी इन्जॉय कर सकें।
पार्टी में बच्चों को जरूर दें स्पेशल इनविटेशन
अगर आप पार्टी में बच्चों को साथ लाने की इजाजत देंगी तो आपके दोस्तों और मेहमानों को अपने बच्चों के लिए बेबीसिटर खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप चाहें तो घर के किसी कोने को किड्स एरिया बना दें। यहां डीवीडी प्लेयर पर कार्टून्स, बोर्ड गेम्स और कुछ क्राफ्ट का सामान रख दें ताकि बच्चे भी पार्टी के दौरान बिजी रहें।
यूज एंड थ्रो कटलरी
जहां तक संभव हो डिस्पोजेबल प्लेट्स, कप्स और कटलरी का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो इसे अपनी पार्टी की थीम के अनुसार स्टिकर्स लगाकरा कस्टमाइज भी कर सकती हैं।
मदद के लिए मना न करें
अगर आपके गेस्ट पार्टी में अपनी तरफ से कोई खाने-पीने की कोई चीज लाने की बात कहें तो उन्हें मना करने की बजाए उसे स्वीकार करें। ऐसा करने से पार्टी के दौरान आपका ज्यादातर वक्त किचन में बीतने से बच जाएगा।
रिटर्न गिफ्ट दे सकते हैं
दरवाजे के पास ही एक टेबल पर रिटर्न गिफ्ट्स या पार्टी फेवर्स रख दें ताकि पार्टी से वापस जाते वक्त आपके मेहमान उन गिफ्ट्स को अपने साथ ले जा सकें। आप चाहें तो कुकीज़ कैन, पाउच या वैलेट भी पार्टी फेवर्स के तौर पर दे सकते हैं। अगर आपने मेहमानों के लिए कोई पर्सनलाइज्ड गिफ्ट रखा है तो उन पर सही तरीके से नाम लिखें ताकि गिफ्ट्स मिस-मैच न हो जाएं।
Created On :   30 Dec 2017 10:03 AM IST