तिल के तेल से पाएं बालों की समस्याओं से निजात
डिजिटल डेस्क। सर्दियों में रूखी त्वचा की समस्या होती है। इसे मॉइश्चराईजर लगाकर ठीक किया जा सकता है, लेकिन अगर आपके सिर की त्वाचा एक बार रूखी और खुश्क हो गई तो डेंड्रफ और हेयर फॉल प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। जिससे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बालों की सर्दियों में स्पेशल देख-भाल करें। दरअसल सर्दियों में बालों को पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इसलिए इन दिनों में बालों में तिल का तेल लगाकर उनका रूखापन दूर करना चाहिए। तिल का तेल पोषक गुणों से भरपूर होता है। इसमें हीलिंग क्वालिटी भी होती है। ये बात वैज्ञानिक तौर पर भी साबित हो चुकी है कि तिल के तेल से बालों को संपूर्ण पोषण मिलता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन ई, बी कॉम्प्लेक्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और प्रोटीन पाया जाता है। आईए जानते है कि आप तिल के तेल से किस तरह से बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाया जा सकता है।
तिल के तेल के फायदे:
- तिल का तेल बालों से जुड़ी हर समस्या का समाधान है। बालों को भीतर से पोषित करने और जड़ों को मजबूती देने के लिए तिल के तेल को रातभर बालों में लगाकर छोड़ दें और अगली सुबह बाल धो लें।
- अगर आपके बाल बेजान और रूखे हो चुके हैं तो भी तिल के तेल का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहेगा। ये स्कैल्प से लेकर बालों के अंतिम छोर तक उन्हें पोषित करता है। तिल के तेल के इस्तेमाल से बालों का रुखापन दूर हो जाता है और उनकी खोई हुई चमक वापस आ जाती है।
- अगर आपके बाल बहुत अधिक गिर रहे हैं तो तिल के तेल से बालों में मालिश करना फायदेमंद होगा। इसमें बालों को मजबूती देने के गुण होते हैं। इसके साथ ही तिल के तेल से मसाज करने पर तनाव दूर होता है और नींद भी अच्छी आती है।
- तिल के तेल से मसाज करने पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं। अगर आपको लगता है कि आपके बाल पूरी ग्रोथ आने से पहले से ही टूट जाते हैं तो भी तिल के तेल का इस्तेमाल करें।
- तिल के तेल के इस्तेमाल से डेंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाती है।
- अगर कम उम्र में ही बाल सफेद पड़ने लगे हैं तो रोजाना तिल के तेल को बालों में लगाए। जल्द ही सफेद बालों से छुटकारा मिल जाएगा।
Created On :   30 Dec 2017 1:26 PM IST