आपके बच्चे पर भी सवार है इंटरनेट का भूत तो इस तरह उतारें
डिजिटल डेस्क । आज कल की लाइफस्टाइल में टेक्नोलॉजी हर उम्र के लोगों के जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। इंटरनेट का प्रभाव हर उम्र के लोगों पर देखा जा सकता है, लेकिन इसका सबसे बुरा असर बच्चों पर पड़ रहा है। टेक्नोलॉजी जहां साइंस का दिया हुआ वरदान है, वहीं इसका ज्यादा इस्तेमाल बच्चों के शारीरिक विकास के साथ उनके दिमाग पर भी काफी बुरा असर डालता है। इंटरनेट की वजह से बच्चे आउटडोर गेम्स से दूर हो गए हैं। जिस कारण वो मोटापे के साथ कई तरह की बीमारियों के शिकार होते जा रहें हैं। अगर आपका बच्चा भी मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से चिपका रहता है और जरूरत से ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करता है तो कुछ खास ट्रिक्स और टिप्स से आप बच्चे के सिर पर सवार इंटरनेट का भीत उतार सकते हैं।
अकसर माता-पिता अपने बच्चों के प्यार में इतने खो जाते हैं कि वो उनकी हर डिमांड को बिना सोचें समझे पूरी करने लगते हैं। आपका यह व्यवहार आपके बच्चे पर बहुत गलत असर डालता है, इसलिए ऐसा करने से बचें।
अपने बच्चों के बेड रुम में कभी भी टीवी, लैपटॉप, या मोबाइल फोन ना रखें।
अपने बच्चों को ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करने ना दें। उनके इंटरनेट इस्तेमाल करने का एक समय निश्चित करें।
जितना हो सके अपने बच्चों को आउटडोर गेम्स में बिजी रखें। उनको खेलों से जुड़ी सभी जानकारी दें और खेल-कूद में उनकी ज्यादा से ज्यादा रुचि पैदा करें।
अपने बच्चों को ऐसे काम करने पर जोर दें, जो उनके लिए फायदेमंद हों। उन्हें पेड़ पौधे लगाना सिखाएं उनके लाभों के बारे में बताएं।
अपने बच्चे से इस बात पर जरूर चर्चा करें कि वीडियो गेम्स, फिल्म और टीवी प्रोग्राम में उन्हें क्या पसंद आया और क्या नहीं, और उससे उन्होंने क्या सीखा।
आपका बच्चा इंटरनेट पर क्या देख रहा है। इसकी पूरी जानकारी रखना आपकी जिम्मेदारी है। साथ ही यह ध्यान रखें कि आपका बच्चा किस तरह के वीडियो गेम्स खेलता है, टीवी पर किस तरह की फिल्में या प्रोग्राम देखता है।
Created On :   25 Sept 2018 12:30 PM IST