इन पांच आउटफिट्स को ग्रीन कलर में जरूर करें ट्राई

Try these five outfits in green color to make your savan special
इन पांच आउटफिट्स को ग्रीन कलर में जरूर करें ट्राई
इन पांच आउटफिट्स को ग्रीन कलर में जरूर करें ट्राई

डिजिटल  डेस्क। बारिश के मौसम को मानसून के साथ-साथ सावन भी कहा जाता है। इस वक्त चारों ओर हरियाली ही हरियाली होती है। क्योंकि झमा-झम बारिश हर तरफ हरे रंग को बिखेर देती है। इस वक्त भगवान शंकर की खास अराधना भी की जाती है और कई तरह के तीज, व्रत-उपवास भी रखे जाते हैं। पूजा के समय ग्रीन कलर को खासतौर पर पहना जाता है। ये खुशहाली का प्रतीक होता है। ग्रीन एक ऐसा कलर है, जो किसी भी स्किन टोन पर अच्छा लगता है। इसे एक पॉजिटिव कलर माना जाता है, जो आंखों को अट्रैक्ट करता है। सावन में तो हरा कलर और भी खिला-खिला लगता है, इसलिए आज हम बताएंगे कि किस तरह आप हरे रंग को स्टाइलिश-वे में पहन सकते हैं, लेकिन उससे पहले ग्रीन कलर का असल मतलब जान लेते हैं। 

Created On :   18 Aug 2018 8:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story