अगर बाल झड़ना नहीं हो रहा है कम, तो अपनाये ये 5 नुस्खे
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। इंसान स्ट्रेस और टेंशन में इतना जूझ रहा है कि उसका सीधा असर उसके बालो में देखने को मिल रहा है। बाल के घनत्व पर निर्भर करता है कि आप अंदर से कितने हेल्दी है। पहले ये समस्या पुरुषो में ही देखने को मिलती थी, लेकिन अब महिलाएं भी इसका शिकार हो रही है। बढ़ता पॉल्युशन कहे या लाइफस्टाइल में बदलाव कारण जो भी हो हर कोई इस समस्या से बाहर निकलना चाहता है। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे नुस्खे की घर बैठे ही नैचुरली आपके बालो का वॉल्यूम फिर बढ़ जायेगा।
धनिया खाने के स्वाद को तो बढ़ाता ही है साथ ही इसका जूस आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। धनिया की पत्तियों को अच्छी तरह पीस लें और इसका जूस निकालकर इस जूस को हेयर ब्रश के द्वारा अपने बालो में लगाएं। इसे एक घंटे अपने बालो में लगे रहने दें और फिर शैम्पू से धो लें। इसे सप्ताह में दो बार लगाने से आपके बाल सिल्की बनेंगे और आपका हेयर फॉल रुक जायेगा।
आलू के बारे में सबने सुना है, लेकिन इसके गुणों के बारे में काफी कम लोग जानते हैं। आलू में भरपूर मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है। जो बालों के हेयर फॉल को रोकने में मदद करता है। आलू को अच्छी तरह पीस लें और इसमें 1 चम्मच शहद डाल दें। अब इस मिक्सचर को बालो में लगाए और 15 मिनट रहने दें। अब अपने बालो को शैम्पू से धो लें।
ग्रीन टी सिर्फ आपका वजन घटाने में ही मदद नहीं करती बल्कि आपके हेयर फॉल को भी रोकती है। जी हां, ये आपके बालों की जड़ों को मजबूत करती है और आपके बाल वापस उगाती है। 3 ग्रीन टी के बैग्स लीजिये और उन्हें 3 कप पानी में उबाल लीजिये। अब उसे ठंडा कर के अपने बालो को धो लें। ऐसा सप्ताह में 2 बार करिए।
प्राचीन काल से ही नीम को सबसे श्रेष्ट माना गया है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते है जिसे इस्तेमाल करने से आपका स्कल्प साफ रहता है और ये ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में भी मदद करता है। एक मुट्ठी नीम लेकर उसे पानी में उबाल लें और बाल धो लें। ऐसा सप्ताह में एक बार करने से आप पाएंगे की आपके बाल पहले से मजबूत हो गये हैं।
एलोवेरा का पौधा आप घर पर भी लगा सकते हैं। इसकी एक पत्ती को तोड़कर उसका गुद्दा निकाल लीजिये और अपने बालो में इसे 20 मिनट तक रहने दें। हलके हाथों से अपने बालों की मसाज करें और फिर बाल धो लें। ऐसा दो हफ्ते तक करें और आप पाएंगे कि आपके बाल शाइनी और घने हो गए हैं।
Created On :   7 Feb 2018 3:06 PM IST