हरियाणा में लॉकडाउन के कारण बेरोजगार दिहाड़ी पेंटर ने मदद की लगाई गुहार

Unemployed daily painter pleaded for help in lockdown in Haryana
हरियाणा में लॉकडाउन के कारण बेरोजगार दिहाड़ी पेंटर ने मदद की लगाई गुहार
हरियाणा में लॉकडाउन के कारण बेरोजगार दिहाड़ी पेंटर ने मदद की लगाई गुहार

चंडीगढ़, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। देशभर में लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए हरियाणा के पंचकुला के एक दिहाड़ी पेंटर ने निराश होकर मदद की गुहार लगाई है। परिवार का भरण-पोषण करने में असमर्थ पेंटर ने घर के बाहर एक पोस्टर लगाया है।

उसने सरकार से मदद की गुहार लगाई है, ताकि वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिहाड़ी पेंटर पवन कुमार कोरोनोवायरस के प्रकोप से निपटने के लिए चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्होंने पंचकुला में अपने घर के बाहर मदद की मांग करते हुए पोस्टर लगाया है।

उन्होंने मीडिया को बताया कि उनके पास अपने परिवार का पेट पालने के लिए पैसे नहीं हैं। पहले वह पेंटिंग करके कुछ कमाई कर लेते थे।

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने उन्हें एक बैग गेहूं का आटा दिया है और उनके पास चावल या दाल जैसी कोई अन्य खाने की चीज नहीं है।

Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story