उप्र : इंसान और जानवरों के बीच संघर्षो पर रहेगी बाघ मित्र की नजर

UP: Tiger friend will keep an eye on conflicts between humans and animals
उप्र : इंसान और जानवरों के बीच संघर्षो पर रहेगी बाघ मित्र की नजर
उप्र : इंसान और जानवरों के बीच संघर्षो पर रहेगी बाघ मित्र की नजर
हाईलाइट
  • उप्र : इंसान और जानवरों के बीच संघर्षो पर रहेगी बाघ मित्र की नजर

लखनऊ, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में इंसान व जानवरों के बीच संघर्षो की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर-इंडिया (डब्ल्यू डब्ल्यू एफ-इंडिया) की तरफ से बाघ मित्र नामक एक टीम का गठन किया जा रहा है।

लखीमपुर खीरी में कुल 50 बाघ मित्र चुने गए हैं, जबकि पीलीभीत जिले में 75 बाघ मित्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ये स्थानीय निवासियों को इस विषय में जागरूक करेंगे, बाघ/चीते के व्यवहारों को समझाने का प्रयास करेंगे, पगमार्क्‍स की पहचान कराएंगे और बचाव कार्य में सहायता प्रदान करने की दिशा में अपना समर्थन देंगे।

डब्ल्यू डब्ल्यू एफ-इंडिया के स्टेट कॉर्डिनेटर मुदित गुप्ता के मुताबिक, इंसान और तेंदुओं के बीच संघर्षो से संबंधित घटनाओं में निरंतर इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ सालों में जानवरों और बाघों के जंगल से निकलकर इंसानों की बस्ती में घुसने की भी संख्या में वृद्धि हुई है। हम उन्हें इस स्थिति में रहने के बारे में बताएंगे।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   3 Dec 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story