इन प्रॉप्स से बनाएं अपने बाथरूम को रोमांटिक
डिजिटल डेस्क,भोपाल। अधिकतर लोगों का मूड बेडरूम के बाद बाथरूम में रोमांटिक हो जाता हैं। ऐसे में पार्टनर के साथ शावर लेने का मनन करता हैं। लेकिन आपका बाथरूम अगर बोरिंग हो ते शायद ये आपको मूड स्पाइल कर सकता हैं।
बेडरूम रोमांटिक जगहों में से एक बाथरूम को भी माना गया है। वाइब्रेटिंग स्पंज, सेक्सी साबुन या उत्तेजक मिट ये कुछ ऐसी शॉवर एक्सेसरीज हैं जो आपके इस एक्सपेरिमेंट को और इरॉटिक बना देंगी। साथ ही बाथरूम को में चेंजेस भी आपके मूड को स्पोइल नहीं होने देंगे। आइए जानते हैं कि आप किस तरह से बथरूम को रोमांस करने के लिए और भी रोमांटिक बना सकते हैं।
लाल गुलाब
लाल रंग और लाल गुलाब को हमेशा प्यार और रोमांस से जोड़कर देखा जाता है। आप इन दोनों का इस्तेमाल कर के बाथरूम का माहौल रोमांटिक बना सकते हैं। लाल गुलाब के अलावा आप लाल मोमबत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप बाथरूम के प्रवेश द्वार पर गुलाब की पंखुड़ी से दिल बनाकर उसके बीच में मोमबत्ती भी जला सकते हैं। अगर आप के पास बाथ टब है तो आप उसमें गुलाब की खुशबू मिलाएं और पानी में गुलाब की पंखुड़ी भी डाल दें। आपने बाथरूम को रोमांटिक बाथ के लिए तैयार करने का यह सबसे खूबसूरत तरीका है।
लेवेंडर का जोश
लेवेंडर को एफ्रोडीजीऐक के रूप में जाना जाता है, यानी ऐसी चीज जो कामुकता को बढ़ाए। अगर आप नहाने के लिए एक रोमांटिक और सुहाना माहौल चाहते हैं तो पानी में लेवेंडर का अर्क मिलाएं। साथ ही आप बाथरूम में ढेर सारी मोमबत्ती या हल्की पीली रोशनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप रोमांटिक बाथ के लिए लेवेंडर थीम अपनाना चाहते हैं तो आर्किड स्टिक का भी इस्तेमाल करें और इसे बाथरूम मिरर या अलमारी के आसपास रख दें। पर बहुत ज्यादा लेवेंडर के इस्तेमाल से बचें क्योंकि यह बहुत स्ट्रांग होता है।
ये भी पढ़े-फर्स्ट टाइम सेक्स को लेकर ना हों परेशान, इन बातों का रखें ध्यान
उत्तेजक साबुन
ऑनलाइन पोर्टल्स पर कुछ सेक्सी साबुन भी हैं जो आपके शॉवर को इरॉटिक बना सकते हैं। शॉवर एक्सेसरी खरीदने से पहले आप इसे भी लिस्ट में लिख सकते हैं।
इरॉटिक मिट
ये एक तरह के दस्ताने होते हैं या कह सकते हैं कि उंगली में पहने जाते हैं। ये प्रॉप पास होने के बाद बस आपको अपने मनपसंद मसाज ऑयल की जरूरत है। मिट में उभार भी होते हैं जिससे आप अपने शॉवर सेशन को और भी उत्तेजक बना सकते हैं।
म्यूजिक
म्यूजिक का इस्तेमाल करना भी एक रोमांटिक आइडिया है। आप बहुत ज्यादा डेकोरेशन न करें। सिर्फ एक मोमबत्ती ही एक दूसरे को देखने के लिए काफी होगा। हल्की रोशनी और कानों को भाने वाले म्यूजिक से अलग ही रोमांस पैदा होगा। एक बाथ टब, एक मोमबत्ती और सुंदर संगीत - इससे ज्यादा रोमांटिक और क्या हो सकता है?
शावर में करें इन चीजों का इस्तेमाल
सभी के बहुत बड़े बाथरूम नहीं होते हैं, लेकिन शावर एरिया लगभग हर बाथरूम में होता है। ऐसे में आपने शावर एरिया में कुछ नई चीजें लाकर,इसे रोमांटिक बना सकते हैं।
सक्शन हैंडक- सक्शन हैंडकफ के साथ आने वाले हैंडकफ्स शॉवर फ्रेंडली प्रॉप हैं। इनको बाथटब या बाथरूम की दीवार पर भी लगा सकते हैं। आपके रोमांटिक शॉवर सेशन के लिए ये एक अच्छी एक्सेसरी साबित हो सकता है।
सक्शन शॉवर फुटरेस्ट- शॉवर के वक्त आपका मूड रोमांटिक हो जाए तो ऐसे में आपके पैरों को आराम देने के लिए शॉवर फुटरेस्ट को ईजाद किया गया है।
Created On :   28 Sept 2017 9:28 AM IST