डाक सेवा: चीनी गांवों में 'गांव कोरियर' सर्विस शुरू
- चीनी गांवों में गांव कोरियर सर्विस शुरू
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन के राष्ट्रीय डाक ब्यूरो के प्रधान मा शेंग च्वन ने 6 जनवरी को कहा कि चीन के 5.56 लाख गांवों में प्रत्यक्ष डाक सेवा शुरू की गई है। और अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में 30 हजार डाक सेवा केंद्र स्थापित हैं, डाक सेवा की कवरेज दर 96.6 फीसदी तक पहुंच गई है।
वर्ष 2019 में चीनी राष्ट्रीय डाक ब्यूरो ने यातायात और डाक के बीच सहयोग बढ़ाने के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवा के विस्तार की कोशिश की। बीते एक ही वर्ष में केवल पांच राज्यों में डाक संख्या 15 अरब तक जा पहुंची जिससे शहरों व गांवों के बीच मालों की बिक्री को 8 खरब 70 अरब युआन तक बढ़ाया गया।
मा ने कहा कि वर्ष 2020 में चीन के हरेक गांव में डाक सेवा कायम करने का काम किया जाएगा और यह परियोजना तीन सालों के भीतर पूरी हो जाएगी और स्थानीय सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवा के सुधार के लिए वित्तीय खर्च उठाना होगा।
Created On :   7 Jan 2020 12:00 AM IST