मौत के बाद आपके सोशल अकाउंट्स का क्या होता है ? यहां जाने
डिजिटल डेस्क। आज हम सब सोशल मीडिया से इतने जुड़ गए हैं, कि हम अपनी पर्सनल से पर्सनल बातों को इसपर शेयर कर देते हैं। कई लोग तो अपने बैंक अकाउंट नंबर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स तक जीमेल या गूगल अकाउंट्स पर सेव करके रखते हैं, ताकि भविष्य में हमें ज्यादा दिक्कत न हो। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी मौत के बाद इन सोशल अकाउंट्स का क्या होता है? नहीं सोचा होगा। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आपकी मौत के बाद फेसबुक, ट्विटर या जीमेल अकाउंट्स का क्या होता है?
फेसबुक
आपकी मौत के बाद आपका फेसबुक कोई भी यूज नहीं कर सकता। फेसबुक भी इसकी इजाजत किसी को नहीं देता। बस, आपके चाहने वाले फेसबुक से आपके अकाउंट को मेमोरियलाइज़्ड करने का ऑप्शन देता है, और जैसे ही फेसबुक उसकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता है, तो वो आपकी फेसबुक प्रोफाइल को देख सकता है। इसके अलावा मरने वाले को फेसबुक "पीपुल यू मे नो" या "सजेस्टिंग फ्रेंड" की लिस्ट से हटा देता है। कोई भी शख्स आपकी मौत के बाद आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकता ।
ट्विटर
किसी भी व्यक्ति की मौत के बाद उसका रिश्तेदार या जानने वाला इस बात की जानकारी ट्विटर को देता है तो ट्विटर उसके अकाउंट को डिएक्टीवेट कर देता है। इसके लिए बस आपके पहचानने वाले को डेथ सर्टिफिकेट देना होता है, उसके बाद ट्विटर इसको वेरिफाई करके 30 दिनों के अंदर मरने वाले के अकाउंट को डिएक्टिवेट कर देता है।
गूगल अकाउंट
अगर आपका जीमेल या गूगल प्लस पर अकाउंट है, तो आपकी मौत के बाद आपके अकाउंट का क्या हो, इसके लिए गूगल इनेक्टिव अकाउंट मैनेजर टूल देती है। इसपर एक टाइम लिमिट दी होती है, जो 6 से 12 महीने की होती है। इस टाइम लिमिट को सेट करने के बाद आपका अकाउंट और आपके सभी मेल ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएंगे। इसके अलावा आप किसी व्यक्ति को नॉमिनेट भी कर सकते हैं, जिसे आपकी मौत के बाद भी आपके ई-मेल मिलते रहेंगे।
Created On :   3 April 2018 9:30 AM IST