पत्नी की ये हरकतें खोलती है उसके धोखेबाज होने के राज

Wifes actions  Opens her secret to being deceitful, know here
पत्नी की ये हरकतें खोलती है उसके धोखेबाज होने के राज
पत्नी की ये हरकतें खोलती है उसके धोखेबाज होने के राज


डिजिटल डेस्क । रिलेशनशिप में दोनों का एक-दूसरे पर विश्वास जरूरी है, लेकिन कई बार दोनों के बीच कुछ ऐसी बातें होने लगती है जिससे रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती है। महिलाएं अपने दिल में कई बातों को छुपा कर रखती है। कई बार उन्हें कोई और पसंद आने लगता है, लेकिन उस बात को वो स्वीकारना नहीं चाहते है। इसकी एक वजह बदली लाइफस्टाइल है, जिसने पति और पत्नी के रिश्ते के बीच खुलेपन और प्राइवेसी के नाम पर एक दूसरे से दूर कर दिया है। ये खुलापन विश्वास के नाम पर दिया जाता है, लेकिन यही विश्वासघात का कारण बनता है। पत्नी की कुछ ऐसी हरकतें होती है जिन पर गौर करके पता लगा सकते है कि उनका किसी के साथ अफेयर शुरू हो गया है।

 

 

-महिलाएं अपनी पति की बहुत केयर करती है। उन्हें इमोशनली सपोर्ट देती है। पति की हर बात से उन्हें फर्क पड़ता है लेकिन जब उन्हें पति की किसी बात से फर्क नहीं पड़ें और उनसे दूरी बनाने लगे तो समझ जाएं कि पति से उसका इमोशनली कनेक्शन टूट गया है और वो किसी और के साथ रहना पसंद कर रही है।

 

 

 

-वैसे तो महिलाओं की बातें खत्म नहीं होती। जैसे ही पति घर आता है तो सुबह से शाम तक की सारी बातें अपने पति के सामने बोलने लगती है। हर बात उनसे शेयर करती है। अगर पत्नी अपने पति से कुछ बात छिपा रही है या फिर बहाने बना रही है तो समझें कि वो आपसे दूरी बना रही है।

 

 

- छोटी-छोटी नोक-झोंक पति- पत्नी के बीच होती रहती है लेकिन बात-बात पर पत्नी झगड़ने लगे और आपसे बात नहीं करने का प्रयास करें तो इसका मतलब है कि उसे किसी और का साथ मिल गया है।

 

 

-पत्नी अपने पति के साथ घूमने-फिरने की डिमांड करती है। पति के साथ समय बिताती है। अगर अब आपके आने के बाद पत्नी आपके साथ नहीं बैठ रही है। किसी काम में बिजी होने का नाटक कर रही है तो समझे कि वो आपको धोखा दे रही है।

 

 

Created On :   27 April 2018 9:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story