क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 143 अंक नीचे, निफ्टी 19,400 के आसपास बंद हुआ

सेंसेक्स 143 अंक नीचे, निफ्टी 19,400 के आसपास बंद हुआ
  • सेंसेक्स 143.41 अंक नीचे 64,832.20 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 48.20 अंक नीचे 19,395.30 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (09 नवंबर 2023, गुरुवार) सपाट स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 143.41 अंक यानि कि 0.22% प्रतिशत नीचे 64,832.20 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.20 अंक यानि कि 0.25% प्रतिशत नीचे 19,395.30 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में एमएंडएम, अपोलो हॉस्पिटल्स, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के टॉप जेनर रहे। जबकि, टॉप लूजर में अडानी एंटरप्राइजेज, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, अडानी पोर्ट्स और टेक महिंद्रा मेकर के शेयर रहे।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 44.12 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत नीचे 64,931.49 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 17.00 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत नीचे 19,426.50 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (08 नवंबर 2023, बुधवार) बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला था और शाम को भी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 33.21 अंक यानि कि 0.051% की मामूली बढ़त के साथ 64,975.61 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 36.80 अंक यानि कि 0.19% प्रतिशत ऊपर 19,443.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   9 Nov 2023 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story