क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 188 अंक लुढ़का, निफ्टी 19,750 के नीचे बंद हुआ

सेंसेक्स 188 अंक लुढ़का, निफ्टी 19,750 के नीचे बंद हुआ
  • सेंसेक्स 187.75 अंक नीचे 65,794.73 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 33.40 अंक नीचे 19,731.80 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (17 नवंबर 2023, शुक्रवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 187.75 अंक यानि कि 0.28% प्रतिशत नीचे 65,794.73 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.40 अंक यानि कि 0.17% प्रतिशत नीचे 19,731.80 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में बैंकिंग, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली रही, जबकि मिडकैप शेयरों कंज्यूमर गुड्स, एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी रही। इस दौरान निफ्टी के टॉप गेनर में एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, लार्सन एंड टुब्रो और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर शामिल रहे।

जबकि, एसबीआई, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, बीपीसीएल और बजाज फाइनेंस मार्केट के शेयर टॉप लूजर रहे। ऑटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स2.5 फीसदी गिरा और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में गिरावट रही है।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 134.17 अंक यानि कि 0.20 प्रतिशत नीचे 65,848.31 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 29.90 अंक यानि कि 0.15 प्रतिशत नीचे 19,735.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (16 नवंबर 2023, गुरुवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था और शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 306.55 अंक यानि कि 0.47% प्रतिशत ऊपर 65,982.48 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 89.75 अंक यानि कि 0.46% प्रतिशत ऊपर 19,765.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   17 Nov 2023 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story