क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 307 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,750 के आसपास बंद हुआ

सेंसेक्स 307 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,750 के आसपास बंद हुआ
  • सेंसेक्स 306.55 अंक ऊपर 65,982.48 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 89.75 अंक ऊपर 19,765.20 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (16 नवंबर 2023, गुरुवार) उतार- चढ़ाव के बीच बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 306.55 अंक यानि कि 0.47% प्रतिशत ऊपर 65,982.48 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 89.75 अंक यानि कि 0.46% प्रतिशत ऊपर 19,765.20 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में निफ्टी मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्सने इंट्रा डे में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। स्तर रहा। वहीं निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 52 हफ्ते की ऊंचाई पर रहा। इस दौरान निफ्टी के टॉप गेनर में टेक महिंद्रा, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस शामिल रहे। जबकि, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और अदानी एंटरप्राइजेज के टॉप लूजर रहे।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 128.48 अंक यानि कि 0.20 प्रतिशत नीचे 65,547.45 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 36.70 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत नीचे 19,638.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (15 नवंबर 2023, बुधवार) बाजार मजबूती के साथ खुला था और शाम को भी बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 742.06 अंक यानि कि 1.14% प्रतिशत ऊपर 65,675.93 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 231.90 अंक यानि कि 1.19% प्रतिशत ऊपर 19,675.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   16 Nov 2023 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story