क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 87 अंक चढ़ा, निफ्टी 20134 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ

सेंसेक्स 87 अंक चढ़ा, निफ्टी 20134 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 86.53 अंक ऊपर 66,988.44 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 36.55 अंक ऊपर 20,133.15 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नवंबर महीने के आखिरी और कारोबारी कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (30 नवंबर 2023, गुरुवार) देश का शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 86.53 अंक यानि कि 0.13% प्रतिशत ऊपर 66,988.44 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.55 अंक यानि कि 0.18% प्रतिशत ऊपर 20,133.15 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। रियल्टी, फार्मा, और पीएसई के शेयरों में खरीदारी रही जबकि ऑटो, मेटल और एफएमसीजी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। हालांकि, बैंकिंग शेयरों की बात करें तो यहां दवाब देखने को मिला। आज एचडीएफसी लाइफ, सन फार्मा, आयशर मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे। जबकि, अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, एलटीआईमाइंडट्री, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन टॉप लूजर रहे।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 92.52 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत ऊपर 66,994.43 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 32.30 अंक यानि कि 0.16 प्रतिशत ऊपर 20,128.90 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (29 नवंबर 2023, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 727.70 अंक यानि कि 1.10% की जबरदस्त तेजी के साथ 66,901.91 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 207.35 अंक यानि कि 1.04% की रिकॉर्ड ऊंचाई 20,097.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   30 Nov 2023 12:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story