क्लोजिंग बेल: बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 276 अंक ऊपर, निफ्टी 19800 के करीब बंद हुआ
- सेंसेक्स 275.62 अंक ऊपर 65,930.77 पर बंद हुआ
- निफ्टी 89.40 अंक ऊपर 19,783.40 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (21 नवंबर 2023, मंगलवार) रौनक लौटी। इस दौरान सेंसेक्स एक बार फिर 66000 के करीब पहुंचा, वहीं निफ्टी 19800 के करीब बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 275.62 अंक यानि कि 0.42% प्रतिशत ऊपर 65,930.77 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 89.40 अंक यानि कि 0.45% प्रतिशत ऊपर 19,783.40 के स्तर पर खुला।
आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सक्रमश: 0.14% और 0.20% की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 12 शेयरों में गिरावट रहीं जबकि, टॉप गेनर की बात करें तो टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन में तेजी नजर आई, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज और सन फार्मा के शेयरों में भी उछाल रहा। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी कंज्यूमरड्यूरेबल्स, रियल्टी और कमोडिटी शेयरों में देखने को मिली।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 233.13 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत ऊपर 65,888.28 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 70.50 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत ऊपर 19,764.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (20 नवंबर 2023, सोमवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था और शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 139.58 अंक यानि कि 0.21% प्रतिशत नीचे 65,655.15 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 37.80 अंक यानि कि 0.19% प्रतिशत नीचे 19,694.00 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   21 Nov 2023 4:00 PM IST