क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 742 अंक ऊपर, निफ्टी 19,650 के पार बंद हुआ

सेंसेक्स 742 अंक ऊपर, निफ्टी 19,650 के पार बंद हुआ
  • सेंसेक्स 742.06 अंक ऊपर 65,675.93 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 231.90 अंक ऊपर 19,675.45 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मजबूत ग्लोबल संकेतों से देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (15 नवंबर 2023, बुधवार) मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 742.06 अंक यानि कि 1.14% प्रतिशत ऊपर 65,675.93 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 231.90 अंक यानि कि 1.19% प्रतिशत ऊपर 19,675.45 के स्तर पर बंद हुआ।

कोरोबार के अंत में आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। साथ ही रियल्टी और आईटी शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और मेटल, ऑटो, तेल-गैस शेयरों में खरीददारी रही। इस दौरान निफ्टी के टॉप गेनर में टेक महिंद्रा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, आयशर मोटर्स और टाटा मोटर्स के शेयर शामिल रहे। वहीं अपोलो हॉस्पिटल, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर रहे।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार मजबूती के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 534.80 अंक यानि कि 0.82 प्रतिशत ऊपर 65,468.67 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 165.50 अंक यानि कि 0.85 प्रतिशत ऊपर 19,609 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते सत्र (10 नवंबर 2023, शुक्रवार) और संवत 2079 के आखिरी कारोबारी दिन बाजार गिरावट के साथ खुला था और शाम को बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 72.48 अंकऊपर 64,904.68 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 30.05 अंक ऊपर 19,425.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   15 Nov 2023 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story