Closing bell: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 154 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

Closing bell: Market closes on decline, Sensex slips 154 points
Closing bell: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 154 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
Closing bell: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 154 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
हाईलाइट
  • निफ्टी 38.95 अंक की गिरावट पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 154.89 अंक के स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (09 अप्रैल, शुक्रवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। सुबह बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 154.89 अंक यानी 0.31 फीसदी नीचे 49591.32 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.95 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 14834.85 के स्तर पर बंद हुआ। 

जारी हो गए पेट्रोल- डीजल के दाम, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

आज सन फार्मा, सिप्ला, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा कंज्यूमर के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, UPL, अल्ट्राटेक सीमेंट और NTPC के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज मीडिया, IT, FMCG, PSU बैंक और फार्मा हरे निशान पर बंद हुए। वहीं मेटल, ऑटो, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, बैंक, फार्मा और फाइनेंस सर्विसेज लाल निशान पर।

EMI पर नहीं मिलेगी राहत, रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव 

बता दें कि आज सेंसेक्स बीते सत्र से 2.82 अंकों की कमजोरी के साथ 49,743.39 पर खुला था। जबकि वहीं निफ्टी बीते सत्र से 8.85 अंकों की बढ़त के साथ 14,882.65 पर खुला था।


 

Created On :   9 April 2021 10:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story