Closing bell: बाजार में फिर लौटी रौनक, हरे निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी आया उछाल

Closing bell: बाजार में फिर लौटी रौनक, हरे निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी आया उछाल
हाईलाइट
  • निफ्टी 64.05 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ
  • सेंसेक्स 227.34 अंक ऊपर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (18 नवंबर, बुधवार) शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 227.34 अंक ऊपर 44180.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.50 फीसदी (64.05 अंक) की बढ़त के साथ 12938.25 के स्तर पर बंद हुआ। 

प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने बुधवार की दोपहर को दिन के पहले आधे हिस्से में तड़के हुए व्यापार में तेजी से पलटाव होते देखा। दोपहर 2 बजे के आसपास सेंसेक्स 44,112.37 पर कारोबार कर रहा था, जो इससे पहले बंद हुए 43,952.71 के मुकाबले 159.66 अंक या 0.36 प्रतिशत ज्यादा था।

पेट्रोल- डीजल के दाम में जल्द हो सकती है कटौती! जानें अपने शहर में क्या है दाम

आज टाटा मोटर्स, एम एंड एम, बजाज फिनसर्व, एल एंड टी और इडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बीपीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉक्टर रेड्डी, टाइटन और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो, एफएमसीजी, फार्मा और आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मीडिया, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, मेटल और ऑटो शामिल हैं।  

बता दें ​कि आज सुबह शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 111.01 अंक (0.25 फीसदी) नीचे 43841.70 के स्तर पर खुला था और निफ्टी की शुरुआत 30.70 अंकों की गिरावट (0.24 फीसदी) के साथ 12843.50 पर हुई थी। 

 

Created On :   18 Nov 2020 11:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story