सेंसेक्स 600 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 16,600 से नीचे बंद हुआ

Closing Bell: Sensex loses over 600 pts, Nifty below 16,600
सेंसेक्स 600 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 16,600 से नीचे बंद हुआ
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 600 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 16,600 से नीचे बंद हुआ
हाईलाइट
  • निफ्टी 43.70 अंक फिसलकर 16584.30 के स्तर पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 48.88 अंक की गिरावट के साथ 55
  • 769.23 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (03 जून, शुक्रवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान बंद हुए।  बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 48.88 अंक यानी कि 0.09% की गिरावट के साथ 55,769.23 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.70 अंक यानी कि 0.26% फिसलकर 16584.30 के स्तर पर बंद हुआ। 

जबकि बैंक निफ्टी ने 338.60 अंक गिरकर 35275.05 पर समाप्ति दी। क्षेत्र विशेष में आईटी को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांक लाल रंग में बंद हुए। निफ्टी ऑटो में सबसे अधिक गिरावट रही। निफ्टी के शेयरों में रिलायंस, एलएंडटी, इंफी, सन फार्मा में सर्वाधिक तेजी रही जबकि ग्रासिम, अल्ट्राटेक, श्री सीमेंट एवं मारुति में सबसे अधिक गिरावट रही। निफ्टी ने दैनिक समयाविधि में ओपन मारूबोजू जैसा कैंडल स्टिक पैटर्न बनाया है जो आनेवाले सत्रों के लिए मंदी का संकेत है।

इसके अतिरिक्त निफ्टी राइजिंग ट्रेंड लाइन पर अवरोध का सामना कर रहा है जो दुर्बलता का द्योतक है। निफ्टी ने 16700 के स्तर पर ब्रेक आउट दिया था किंतु मंदड़ियों ने द्वितीय सत्र में बाजार को अपने नियंत्रण में ले लिया तथा अंत मे निफ्टी लाल रंग में बंद हुआ। निफ्टी ने 89 -फोर आवरली मूविंग एवरेज के नीचे बंदी दी है, यदि ये नीचा स्तर कायम रहता है है तो और भी अधिक मंदी दिख सकती है। 

मोमेंटम इंडिकेटर स्टॉकिस्टिक ऑवरली चार्ट पर नकारात्मक क्रॉस ओवर के साथ ट्रेड कर रहा है जो मंदी  की अवधारणा को पुष्ट करता है। निफ्टी 16400 पर सपोर्ट ले सकता है, ऊपर जाने पर 16800 तात्कालिक अवरोध है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34800 तथा अवरोध 36000 है। कुलमिला कर निफ्टी 16400 तक नीचे जा सकता है।

पलक कोठारी
शोध सहयोगी
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)

Source: Choice India

Created On :   3 Jun 2022 10:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story