Opening bell: हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स में 232.01 अंक और निफ्टी में 43 अंक की तेजी

Opening bell: हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स में 232.01 अंक और निफ्टी में 43 अंक की तेजी
Opening bell: हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स में 232.01 अंक और निफ्टी में 43 अंक की तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 43.40 अंक ऊपर 15218.70 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 232.01 अंक तेजी के साथ 50772.49 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (24 मई, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 232.01 अंकों यानी कि 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 50772.49 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.40 अंक यानी 0.29 फीसदी ऊपर 15218.70 के स्तर पर खुला।

Fuel Price: पेट्रोल-डीजल के आज के रेट हुए जारी, जानें आपके शहर में क्या है दाम

आज शुरुआती कारोबार के दौरान ICICI बैंक, SBI, ITC, LT, रिलायंस, मारुति, बजाज फिनसर्व, ONGC, TCS, NTPC, HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, डॉक्टर रेड्डी और HDFC के शेयर हरे निशान पर खुले। 

वहीं HCL टेक , महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एशियन पेंट्स, टाइटन, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट, के शेयर लाल निशान पर खुले। आज कुल 1453 शेयरों में तेजी आई, 357 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 147.44 अंक (0.29 फीसदी) ऊपर 50687.92 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 21.40 अंक (0.14 फीसदी) ऊपर 15196.70 पर खुला था।

एयर इंडिया: 45 लाख यात्रियों की क्रेडिट कार्ड समेत पर्सनल जानकारी लीक

बता दें कि बीते सत्र (21 मई, शुक्रवार) में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 353.22 अंक यानी कि 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 49918.08 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 104.20 अंक यानी कि 0.70 फीसदी ऊपर 15010.20 के स्तर पर खुला था।

जबकि बंद होते समय जबरदस्त उछाल देखा गया था। सेंसेक्स जहां 975.62 अंक यानी 1.97 फीसदी ऊपर 50540.48 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 269.25 अंक यानी 1.81 फीसदी की तेजी के साथ 15175.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

 

Created On :   24 May 2021 3:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story