Opening Bell: तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 53200, निफ्टी 15900 के पार

Opening Bell: Sensex 53200, Nifty cross 15900
Opening Bell: तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 53200, निफ्टी 15900 के पार
Opening Bell: तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 53200, निफ्टी 15900 के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 34.15 अंक ऊपर 15
  • 958.35 पर खुला
  • सेंसेक्स 85.55 अंक ऊपर 53
  • 244.40 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे दिन (16 जुलाई, शुक्रवार) तेजी के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनोंं ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 85.55 अंक यानी कि 0.16 फीसदी ऊपर 53,244.40 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.15 अंकों यानी कि 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 15,958.35 के स्तर पर खुला। 

Petrol-diesel Price: ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचे पेट्रोल- डीजल के दाम

आज शुरुआती कारोबार के दौरान HDFC, ITC, TCS, ONGC, HDFC बैंक, LT, HCL टेक, SBI, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स,  पावर ग्रिड, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, मारुति, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल,  रिलायंस, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट बजाज ऑटो और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं NTPC, ICICI बैंक, इंफोसिस और टाइटन के शेयर लाल निशान पर खुले। 

बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (15 जुलाई, गुरुवार) बाजार मजबूती के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 64.84 अंक यानी 0.12 फीसदी ऊपर 52,968.89 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 18.20 अंकों यानी कि 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 15,872.15 के स्तर पर खुला था। 

मास्टरकार्ड भारत में जारी नहीं कर सकेगा नए कार्ड

जबकि बंद भी बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 254.80 अंक यानी कि 0.48 फीसदी ऊपर 53,158.85 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं 70.25 अंक यानी कि 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 15,924.20 के स्तर पर बंद हुआ। 

Created On :   16 July 2021 4:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story