Opening bell: बाजार में जबरदस्त गिरावट, 604 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

Opening bell: Sensex plunges 604 points, Nifty also down
Opening bell: बाजार में जबरदस्त गिरावट, 604 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम
Opening bell: बाजार में जबरदस्त गिरावट, 604 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम
हाईलाइट
  • निफ्टी 171.90 अंक की गिरावट के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 604.58 अंकों की गिरावट के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (03 मई, सोमवार) जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 604.58 अंकों यानी 1.24 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 48177.78 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 171.90 अंक यानी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 14459.20 के स्तर पर खुला। बता दें कि इसके पहले बीते सत्र में लगातार गिरावट का दौर देखने को मिला था। 

Fuel Price: जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम

आज 641 शेयरों में तेजी आई, 826 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 82 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान ONGC, सन फार्मा, डॉक्टर रेड्डी, बजाज ऑटो, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान पर खुले। 

वहीं बजाज फिनसर्व, मारुति, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक, HDFC, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, NTPC, ITC और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर खुले। 

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 117.27 अंक (0.24 फीसदी) नीचे 48665.09 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 80.70 अंक (0.55 फीसदी) नीचे 14550.40 के स्तर पर था।

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि

आपको बता दें कि, बीते सत्र में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन (30 अप्रैल, शुक्रवार) बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान जहां सेंसेक्स 983.58 अंक लुढ़क कर 48,782.36 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 263.80 अंक टूट कर 14,631.10 अंक पर बंद हुआ था।

Created On :   3 May 2021 4:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story