मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 224 अंक चढ़ा, निफ्टी 17000 के पार

Opening bell: Sensex rises 224 pts, Nifty crosses 17000
मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 224 अंक चढ़ा, निफ्टी 17000 के पार
ओपनिंग बेल मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 224 अंक चढ़ा, निफ्टी 17000 के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 65.70 अंक बढ़कर 17082 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 224.23 अंक बढ़कर 57369.45 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (27 सितंबर 2022, मंगलवार) मजबूती के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 224.23 अंक यानि कि 0.39% बढ़कर 57369.45 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 65.70 अंक यानि कि 0.39% बढ़कर 17082 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1467 शेयरों में तेजी देखने को मिली वहीं 574 शेयरों में गिरावट आई जबकि 80 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (26 सितंबर 2022, सोमवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान  सेंसेक्स 564.77 अंक यानि कि 0.97% नीचे 57534.15 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 172.30 अंक यानि कि 0.99% नीचे 17155 के स्तर पर खुला था।

जबकि शाम को भी बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 953.70 अंक यानि कि 1.64% नीचे 57,145.22 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 311.05 अंक यानि कि 1.80% नीचे 17,016.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   27 Sep 2022 3:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story