Opening bell: बाजार के तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला शेयर मार्केट, 302 अंक उछला सेंसेक्स

Opening bell: बाजार के तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला शेयर मार्केट, 302 अंक उछला सेंसेक्स
हाईलाइट
  • निफ्टी की शुरुआत 87.80 अंकों की तेजी के साथ 13143 पर हुई
  • सेंसेक्स 302.01 अंक ऊपर रिकॉर्ड 44825.03 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (25 नवंबर, बुधवार) रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 44,825 के ऊपर चला गया और निफ्टी भी 13,146 के करीब तक चढ़ा। सुबह 9.50 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 224.70 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 44,747.72 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 63.55 अंकों यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 13,118.70 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 226.71 अंकों की तेजी के साथ 44,749.73 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 302.35 अंक चढ़कर 44,825.37 तक चला गया जोकि सेंसेक्स का अब तक का सबसे उंचा स्तर है। हालांकि इसका निचला स्तर 44,708.11 रहा।

5 दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिली, आज जानें कीमत

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 74.85 अंकों की तेजी के साथ 13,130 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 13,145.85 तक उछला, जोकि निफ्टी का अब तक का सबसे उंचा स्तर है। इस दौरान निफ्टी निचला स्तर 13,113.15 रहा।

आज एचडीएफसी बैंक, डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस, ग्रासिम और पावर ग्रिड की शुरुआत तेजी पर हुई। वहीं नेस्ले इंडिया, एम एंड एम, मारुति, गेल और हिंडाल्को के शेयर लाल निशान पर खुले। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, मेटल और मीडिया शामिल हैं। बाजार के जानकार बताते हैं कि मजबूत वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है।

Created On :   25 Nov 2020 5:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story