सेंसेक्स करीब 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,100 के करीब खुला

Opening bell: Sensex rose nearly 300 points, Nifty near 18,100
सेंसेक्स करीब 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,100 के करीब खुला
ओपनिंग बेल सेंसेक्स करीब 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,100 के करीब खुला
हाईलाइट
  • निफ्टी 82.20 अंक की बढ़त के साथ 18
  • 086 पर खुला
  • सेंसेक्स 286.03 अंक बढ़कर 60
  • 633 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (15 सितंबर 2022, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 286.03 अंक यानि कि 0.47% बढ़कर 60,633 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 82.20 अंक यानि कि 0.46% की बढ़त के साथ 18,086 के स्तर पर खुला। 

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (14 सितंबर 2022, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 1,000 अंक टूटकर खुला था। वहीं निफ्टी 17,800 से नीचे खुला था। 

जबकि शाम को भी बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 224.11 अंक यानि कि 0.37% टूटकर 60,346.97 के स्तर पर बंद हुआ था था। वहीं निफ्टी 66.30 अंक यानि कि 0.37% टूटकर 18,003.75 के स्तर पर बंद हुआ था। 

 

Created On :   15 Sep 2022 4:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story