Opening bell: तेजी के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त

Opening bell: Share market starts at a rapid pace, Sensex rises by more than 200 points
Opening bell: तेजी के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त
Opening bell: तेजी के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त
हाईलाइट
  • निफ्टी 29.80 अंकों की बढ़त के साथ 15
  • 238.70 पर खुला
  • सेंसेक्स 51
  • 903.96 पर खुला लेकिन बाद में फिसल गया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (गुरुवार, 18 फरवरी) तेजी के साथ खुला। इसके बाद उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। सेंसेक्स बीते सत्र से 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला और निफ्टी की भी शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन कुछ ही देर बाद इसमें गिरावट देखी गई। 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 200.13 अंकों की तेजी के साथ 51,903.96 पर खुला लेकिन बाद में फिसलकर 51,652.67 पर आ गया।

लगातार दसवें दिन पेट्रोल- डीजल हुआ महंगा, जानें आज आपके शहर में क्या हैं दाम

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 29.80 अंकों की बढ़त के साथ 15,238.70 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 15,250.75 तक चढ़ा लेकिन बाद में फिसलकर 15,199.95 पर आ गया।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, LT, HDFC, डॉक्टर रेड्डी, ​महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले। वहीं शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में SBI, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, ONGC, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, रिलायंस, NTPC, मारुति, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, आदि शामिल हैं।

वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज IT के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें मीडिया, PSU बैंक, रियल्टी, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, FMCG, मेटल और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

सेंसेक्स सुबह 9.39 बजे बीते सत्र से 26.06 अंकों यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 51,729.89 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 15.55 अंकों यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 15,224.45 पर बना हुआ था।

Created On :   18 Feb 2021 4:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story