Opening bell: बाजार के चौथे दिन की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक टूटा

Opening bell: बाजार के चौथे दिन की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक टूटा
हाईलाइट
  • आठ सत्रों की तेजी के बाद गिरावट
  • गुरुवार को कमजोर शुरुआत हुई
  • सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा टूटा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (12 नवंबर, गुरुवार) तेजी के साथ कमजोरी के साथ खुला। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा टूटा। निफ्टी भी 50 अंक से ज्यादा फिसला। दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांकों में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था। लगातार आठ सत्रों की तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है।

सेंसेक्स सुबह 9.34 बजे पिछले सत्र से 132.53 अंकों यानी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 43,461.14 पर कारोबार कर था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 31.80 अंकों यानी 0.25 फीसदी की नरमी के साथ 12,717.35 पर बना हुआ था।

मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज कर सकती हैं बड़ा ऐलान

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 301.78 अंकों की गिरावट के साथ 43,291.89 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 43,290.63 तक फिसला जबकि इसका उपरी स्तर 43,543.96 रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 47 अंक फिसलकर 12,702.15 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 12,692 तक गिरा जबकि इसका उपरी स्तर इस दौरान 12,741.15 रहा।

जानकार बताते हैं कि एशिया के अन्य बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखी जा रही है। उधर, सरकार द्वारा एक और राहत पैकेज की घोषणा की उम्मीद की जा रही है। वहीं, तकरीबन 800 घरेलू कंपनियां गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करेंगी।

Created On :   12 Nov 2020 5:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story