Closing Bell: ईरान-अमेरिका तनाव के बीच शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 52 अंक गिरकर बंद

Sensex ends 52 points lower, Nifty holds 12,025 amid US-Iran flare-up
Closing Bell: ईरान-अमेरिका तनाव के बीच शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 52 अंक गिरकर बंद
Closing Bell: ईरान-अमेरिका तनाव के बीच शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 52 अंक गिरकर बंद
हाईलाइट
  • देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई
  • निफ्टी 27.60 अंकों की गिरावट के साथ 12
  • 025.35 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 51.73 अंकों की गिरावट के साथ 40
  • 817.74 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारी संवेदी सूचकांक सूचकांक सेंसेक्स 51.73 अंकों की गिरावट के साथ 40,817.74 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.60 अंकों की गिरावट के साथ 12,025.35 पर बंद हुआ।

कैसा रहा दिनभर का कारोबार
सेंसेक्स सुबह 294.64 अंकों की गिरावट के साथ 40,574.83 पर खुला और 51.73 अंकों या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 40,817.74 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,866.36 के ऊपरी स्तर और 40,476.55 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 113.85 अंकों की गिरावट के साथ 11,939.10 पर खुला और 27.60 अंकों या 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 12,025.35 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,044.95 के ऊपरी स्तर व 11,929.60 के निचले स्तर को छुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 12.00 अंकों की तेजी के साथ 14,873.91 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 22.58 अंकों की तेजी के साथ 13,873.97 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 11 शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (3.05 फीसदी), टीसीएस (2.26 फीसदी), अल्ट्रा सीमेंट (1.80 फीसदी), बजाज फाइनेंस (1.06 फीसदी) व आईसीआईसीआई बैंक (0.99 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एलटी (2.19 फीसदी), ओएनजीसी (1.75 फीसदी), टाइटन (1.43 फीसदी), सनफार्मा (1.40 फीसदी) व हीरो मोटो कॉर्प (1.32 फीसदी)।

बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी
बीएसई के 19 सेक्टरों में से छह सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (2.43 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.55 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.51 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.23 फीसदी) व बैंकिंग (0.03 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। वहीं बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- पूंजीगत वस्तुएं (1.42 फीसदी), ऊर्जा (0.88 फीसदी), औद्योगिक (0.84 फीसदी), तेल एवं गैस (0.77 फीसदी) व धातु (0.71 फीसदी)।

Created On :   8 Jan 2020 6:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story