Share Market: सेंसेक्स ने हाई का नया रिकॉर्ड बनाया, निफ्टी 14600 के पार, टाटा मोटर्स 6 फीसदी चढ़ा

Share Market: सेंसेक्स ने हाई का नया रिकॉर्ड बनाया, निफ्टी 14600 के पार, टाटा मोटर्स 6 फीसदी चढ़ा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को हाई का नया रिकॉर्ड बना दिया। सेंसेक्स करीब 394 अंक मजबूत होकर 49,792.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 124 अंकों की तेजी के साथ 14645 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप ने एक फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स ने आधा फीसदी की तेजी दिखाई। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाजार के आसानी से 14,550-14,600 के लेवल को पार करने के बाद अब 14,800-14,900 की दिशा में बढ़ने की पूरी-पूरी उम्मीद है। वहीं बाजार का मजबूत सपोर्ट स्तर 14,200 पर है।

इंट्राडे में सेंसेक्स ने पहली बार 49,874 का स्तर टच किया। वहीं, निफ्टी भी 14650 के पार निकल गया। निफ्टी पर प्रमुख 12 इंडेक्‍स में से 11 हरे निशान में बंद हुए हैं। आईटी और आटो इंडेक्‍स में 2.5 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्‍स में 2 फीसदी तेजी रही। मेटल इंडेक्‍स में 1 फीसदी के करीब तेजी दिखी। एफएमसीजी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुआ। अन्‍य इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए। आज के कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स पर 32 शेयर हरे, जबकि 18 शेयरों ने लाल निशान के साथ कारोबार का अंत किया। सेंसेक्स पर 21 शेयरों में तेजी दर्ज की और नौ शेयरों ने निराश किया। बीएसई पर 1,585 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए 1,428 शेयरों में ही नरमी देखने को मिली।

निफ्टी 50 इंडेक्स पर चढ़ने वाले टॉप पांच शेयर

कंपनी का नाम तेजी (फीसदी में) अंतिम भाव
टाटा मोटर्स 6.09 274.40 रुपये
अडानी पोर्ट्स 4.40 556.25 रुपये
विप्रो 3.40 444.90 रुपये
टेक महिंद्रा 2.72 1,019.45 रुपये
मारुति सुजुकी 2.55 8,125 रुपये


निफ्टी 50 इंडेक्स पर गिरने वाले टॉप पांच शेयर

कंपनी का नाम कमजोरी (फीसदी में) अंतिम भाव
पावर ग्रिड 2.10 195.45 रुपये
श्री सीमेंट 1.82 23,930 रुपये
एनटीपीसी 1.56 98.10 रुपये
गेल (इंडिया) 1.04 138.20 रुपये
एचडीएफसी बैंक 0.92 1,490 रुपये

Created On :   20 Jan 2021 12:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story