Share Market Opening Bell: सेंसेक्स में 359 अंकों की गिरावट, निफ्टी 25870 के नीचे खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (09 दिसंबर 2025, मंगलवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 359.82 अंक यानि कि 0.42 प्रतिशत गिरकर 84742.90 पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 93.40 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,867.10 पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर रहे। इनमें एशियन पेंट, ट्रेंट, इटरनल, टेक महिन्द्रा, टीसीएस, रिलायंस, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और टीएमपीवी के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। दूसरी ओर दो कंपनियों के शेयर हरे निशान पर रहे। इनमें हिन्दुस्तान यूनिलिवर और भारती एयरटेल शामिल हैं।
प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 361.12 पॉइंट्स यानि कि 0.42 परसेंट गिरकर 84,741.57 पर और निफ्टी 93.45 पॉइंट्स यानि कि 0.36 परसेंट गिरकर 25,867.10 पर आ गया था।
बात करें भारतीय रुपया की तो, मंगलवार की सुबह इसमें 4 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 90.13 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, एक दिन पहले सोमवार की सुबह रुपया 90.06 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 90.09 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (08 दिसंबर 2025, सोमवार) बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 105.64 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत गिरकर 85,606.73 पर खुला था। वहीं निफ्टी 50.70 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत गिरकर 26,135.75 पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 609.68 अंक यानि कि 0.71 प्रतिशत गिरकर 85,102.69 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 225.90 अंक यानि कि 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,960.55 पर बंद हुआ था।
Created On :   9 Dec 2025 9:37 AM IST












