हत्या के 24 घंटे में गिरफ्तार हुए पिता और भाई समेत 3, प्रॉपर्टी को लेकर था विवाद
थाना बादलपुर क्षेत्र के ग्राम दुरियाई में 7 मई को कपिल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस को कई टीम काम कर रही थीं। जिसमें गठित टीम द्वारा आस-पास के करीब सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम व मैनुअल इंटेलीजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर मृतक कपिल की हत्या का 24 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुए अभियुक्त रूकन सिंह, रोबिन (भाई) व हर्ष उर्फ भोला को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से आलाकत्ल एक खुकरी, 2 अवैध तंमचा .315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा कारतूस .315 बोर व घटना में इस्तेमाल गाड़ी बरामद की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कपिल ने वर्ष 2012 में अपने चचेरे भाई निशान्त की अपहरण कर हत्या कर दी थी। उस मुकदमा में मृतक का पिता व भाई चश्मदीद गवाह थे और इन दोनों ने कपिल के खिलाफ गवाही दी थी जिसमें मृतक कपिल को सजा हुई थी। मृतक कपिल लगभग 10 वर्ष जेल में रहा था। इस अवधि में मृतक के भाई व पिता ने जेल में मिलाई नहीं की थी। इस बात से मृतक कपिल अपने पिता व भाई से नाराज रहता था। मृतक कपिल दिनांक 17 फरवरी को जिला कारागार से रिहा हुआ था। जेल से आने के बाद मृतक कपिल अपने पिता रूकन सिंह से जमीन में आधा हिस्सा मांग रहा था, नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता था। 6 मई को दिन में मृतक अपने घर पर गया था और अपने पिता के साथ गाली-गलौच करते हुए कहा था कि अगर जमीन नही दोगे तो कल का सूरज नही देख पाओगे, और अपनी बहन को फोन करके उनकी बेटियों के साथ गलत काम कर हत्या करने की धमकी दी थी। बहन ने जब ये बात अपने भाई रोबिन व पिता को बतायी तब दोनो ने मिलकर मृतक कपिल को मारने की योजना बनाई। रोबिन ने अपने दोस्त हर्ष उर्फ भोला को बुलाया और तीनों ने यह तय किया कि सुबह तीनों अपनी गाड़ी से जाकर सोते हुए उसकी हत्या कर देंगे। इसी प्लान के अनुसार अभियुक्त दिनांक 7 मई को सुबह 4 बजे घर से चले थे और ग्राम दुरियाई में जाकर कपिल को गोली मारकर व धारदार हथियार से हत्या कर दी थी।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 May 2023 5:53 PM IST