अतिक्रमण के मामले में प्रशासन की टीम पहुंची खूना मलक, मनिहार बता रहे हैं 300 साल पुरानी कब्र
- कब्र और मजार
- मामले की जांच
- 300 साल पुरानी कब्र
मंगलवार को तहसीलदार विजय गोस्वामी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने खूना मलक पहुंचकर मौके का मुआयना किया। इसमें प्रशासन की टीम ने खूना मलक में विवादित जगह की जांच कर रिपोर्ट तैयार की। खूना मलक के लतीफ हुसैन, मो. अहसान, मो. इरफान अली आदि ने बताया कि खूना मलक में करीब तीन सौ साल पुरानी हकीम सुभान और उनके पूर्वजों की कब्र है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से इसे मजार बताया जा रहा है। इसे तीन दिन में तोड़ने का नोटिस दिया है। प्रशासन के इस फैसले का पूरा मनिहार समुदाय विरोध कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए सीएम कैंप कार्यालय में ज्ञापन भी दिया गया हैं। तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि भूमि की नाप जोख करने के बाद रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। कहा कि खूना मलक के लोग इस भूमि को अपनी नाप बताने के दावे कर रहे हैं। उन्हें बुधवार को जमीन संबंधी कागजात लाने को कहा है। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 May 2023 4:33 PM IST