Breaking News: आज की बड़ी खबरें 07 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 7 Oct 2025 5:22 PM IST
ट्रस्ट एंड सेफ्टी इंडिया फेस्टिवल 2025 के उद्घाटन सत्र को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संबोधित किया
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्रस्ट एंड सेफ्टी इंडिया फेस्टिवल 2025 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, "हम भारत में लगातार वैश्विक AI शासन और एक अंतरराष्ट्रीय एजेंडा तैयार करने की वकालत करते रहे हैं। हमने अपने G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान इसका प्रदर्शन किया है और विश्वास, सुरक्षा, निष्पक्षता और जवाबदेही को सुरक्षित रखते हुए सतत विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए इसके उपयोग पर पुरजोर आग्रह किया है।
- 7 Oct 2025 5:13 PM IST
आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार कर रही हूं- मैथिली ठाकुर
बिहार चुनाव लड़ने की खबरों पर लोक और भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर ने कहा जिस तरह से मैं तस्वीरें और लेख देख रही हूं, उससे मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं उत्सुक हूं, लेकिन मैं आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार कर रही हूं
- 7 Oct 2025 5:03 PM IST
मिस्र में गाजा युद्धविराम वार्ता का नया दौर आयोजित
6 अक्टूबर को मिस्र की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) और इजरायल ने उसी दिन मिस्र के लाल सागर तटीय शहर शर्म अल-शेख में गाजा युद्धविराम वार्ता का एक नया दौर आयोजित किया। मिस्र के काहिरा न्यूज टीवी के अनुसार, इजरायल और हमास के बीच वार्ता अप्रत्यक्ष रूप से संचालित हो रही है, जिसकी अध्यक्षता मिस्र और कतर के मध्यस्थ कर रहे हैं। इन वार्ताओं का प्रमुख उद्देश्य इजरायली बंदियों और फिलिस्तीनी कैदियों के संभावित आदान-प्रदान के लिए आधार तैयार करना है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मिस्र और कतर के मध्यस्थ सभी बंदियों की रिहाई एवं आदान-प्रदान सुनिश्चित करने हेतु एक ठोस तंत्र स्थापित करने के लिए इजरायल और हमास के प्रतिनिधिमंडलों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
- 7 Oct 2025 4:48 PM IST
तमिलनाडु गाजा में इजरायली कार्रवाई के खिलाफ माकपा करेगी विरोध प्रदर्शन, शामिल होंगे सीएम स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम.के.स्टालिन 8 अक्टूबर को चेन्नई में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) द्वारा आयोजित एक सर्वदलीय प्रदर्शन में भाग लेंगे। जहां आयोजक गाजा में हमले रोकने का आह्वान करेंगे और केंद्र सरकार से इजरायल के साथ सभी समझौतों को रद्द करने का आग्रह करेंगे। एग्मोर के राजरथिनम स्टेडियम के पास सुबह 10 बजे होने वाले इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व माकपा के राज्य सचिव पी. षणमुगम करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गाजा की स्थिति पर ध्यान आकर्षित करना है। आयोजकों ने कुछ आंकड़ों के जरिए दावा किया है कि 7 अक्टूबर, 2023 को संघर्ष बढ़ने के बाद से 66,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी—जिनमें 20,000 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं - मारे जा चुके हैं।
- 7 Oct 2025 4:46 PM IST
मैंने किताबे चुराकर विश्वविद्यालय बनाया है मगर अपना घर नहीं बनाया है। मुझ पर डकैती की दफाएं लगी हैं- आजम खान
उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा, "मुझे खुद से नराजगी है। मैं अपराधी हूं जिस पर कई मुकदमे हैं। मैंने किताबे चुराकर विश्वविद्यालय बनाया है मगर अपना घर नहीं बनाया है। मुझ पर डकैती की दफाएं लगी हैं। 1 मुकदमे में 21 साल की सजा और 34 लाख रुपए का जुर्माना लगा है, अभी 113 मुकदमों का फैसला बाकी है
- 7 Oct 2025 4:17 PM IST
'आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामित अभिषेक शर्मा-कुलदीप यादव
एशिया कप 2025 में चमक बिखेरने वाले अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव को आईसीसी 'पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामित किया गया है। इसमें सितंबर माह में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना गया है, जिसमें जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट भी शामिल हैं। अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के दौरान शानदार फॉर्म दिखाई। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 7 टी20 मुकाबलों में 314 रन बनाए। इस दौरान अभिषेक ने तीन अर्द्धशतकीय पारियां भी खेलीं। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया।
- 7 Oct 2025 4:04 PM IST
विजय राज की 'सोलमेट्स' का नया गाना 'हल्की-सी नमी' हुआ रिलीज
विजय राज स्टारर आगामी फिल्म 'सोलमेट्स' का नया गाना 'हल्की-सी नमी' मंगलवार को रिलीज कर दिया गया। टिप्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "जब प्यार धीरे-धीरे बोलता है, तो वो 'हल्की-हल्की नमी’ जैसा लगता है। गाना अब टिप्स के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।" इस गाने को मशहूर गायक बी प्राक ने गाया है, जबकि इसके बोल मशहूर शायर गुलजार साहब ने लिखे हैं। संगीत शमीर टंडन ने तैयार किया है और इसे अदित्य देव ने प्रोड्यूस किया है। यह गाना प्रेम और भावनाओं का खूबसूरत मिश्रण है, जो सुनने वालों के दिलों को छू रहा है।
- 7 Oct 2025 3:50 PM IST
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को यकीन, विपक्षी टीमों को 'काफी परेशान' करेगी दीप्ति शर्मा की फॉर्म
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन से प्रभावित हैं। उनका मानना है कि दीप्ति के इस शानदार प्रदर्शन से अन्य टीमें घबरा जाएंगी। दीप्ति शर्मा फिलहाल महिला विश्व कप के इस संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 2 मुकाबलों में 19 ओवर गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए हैं। दीप्ति ने श्रीलंका के विरुद्ध 54 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने 53 रन की पारी भी खेली। पाकिस्तान के विरुद्ध 25 रन बनाने वाली दीप्ति ने इस हाई-वोल्टेज मैच में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
- 7 Oct 2025 3:39 PM IST
थामा का गाना 'दिलबर की आंखों का' हुआ रिलीज, नोरा फतेही ने दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स
रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'थामा' का हाल ही में गाना 'तुम मेरे न हुए' रिलीज हुआ था। वहीं आज निर्माताओं ने फिल्म का एक नया गाना 'दिलबर की आंखों का' रिलीज कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है।
- 7 Oct 2025 3:20 PM IST
केरल 'सबरीमाला का सोना चोरी कर करोड़ों में बेचा गया,' नेता प्रतिपक्ष सतीशन ने विजयन सरकार से मांगा जवाब
केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) वी.डी. सतीशन ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर के सोने की परत चढ़ी द्वारपालक प्लेट्स को देवास्वोम बोर्ड और सरकार की मंजूरी से करोड़ों रुपये में बेचा गया। केरल विधानसभा में भारी शोर-शराबे के बीच सत्र दिन भर के लिए समाप्त कर दिया गया। इसके तुरंत बाद पत्रकारों से बात करते हुए, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक सतीशन ने कहा कि उच्च न्यायालय के निष्कर्षों ने विपक्ष के लंबे समय से चले आ रहे इस आरोप की पुष्टि की है कि सबरीमाला में "चोरी और बिक्री का एक गंभीर खेल" हुआ था।
Created On :   7 Oct 2025 8:00 AM IST












