Breaking News: आज की बड़ी खबरें 07 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 7 Oct 2025 3:09 PM IST
सुप्रीम कोर्ट में माइक म्यूट कर जजों ने की बात, CJI गवई बोले- आजकल क्लाइंट बहुत नाराज हो जाते हैं
भारत के मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट में एक मुकदमे की सुनवाई कर रहे थे. उनके साथ बेंच में मौजूद थे जस्टिस के विनोद चंद्रन, इस दौरान जब जस्टिस चंद्रन को जस्टिस गवई से कुछ कहना था तो उन्होंने कोर्ट रूम का माइक माइक म्यूट कर दिया।
- 7 Oct 2025 3:07 PM IST
मध्य प्रदेश में दो और कफ सिरप बैन राजेंद्र शुक्ल
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि राज्य में मानकों के अनुरुप नहीं पाए गए दो और कफ सिरप को पूरी तरह बैन कर दिया गया है, वहीं छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के मामले में सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे शुक्ला ने कहा कि छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत के मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है और इस मामले में सख्त कार्रवाई भी की गई है। शुरुआत में एक कफ सिरप कोल्ड्रिफ को बैन किया था और अब दो अन्य कफ सिरप को भी राज्य में बैन कर दिया गया है।
- 7 Oct 2025 2:47 PM IST
क्या चिराग की नाराजगी की कीमत चुकाएंगे मांझी और उपेंद्र कुशवाहा? बिहार NDA में सामने आया सीट बंटवारे का फॉर्मूला
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कल पटना में अहम बैठक होने जा रही है। इसमें एनडीए के घटक दल शामिल होंगे, सूत्रों के अनुसार इस बैठक में चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी शामिल होंगे। इस बीच केंद्रीय मंत्री और LJP-R अध्यक्ष चिराग पासवान आज दिल्ली से पटना आएंगे। बिहार में चिराग पासवान अपने पैतृक गांव जाएंगे।
- 7 Oct 2025 2:37 PM IST
दिल्ली-NCR में मौसम का यू-टर्न..बारिश से गिरा तापमान, लौटी ठंड
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में देर रात से बारिश का दौर जारी है, इस बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है, मौसम विभाग ने आज भी पूरे दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान जताया है। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, साहिबाबाद और गाजियाबाद सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।
- 7 Oct 2025 2:27 PM IST
मुंबई एयरपोर्ट पर DRI की कार्रवाई..ड्रोन, ड्रग्स और विदेशी जानवरों के साथ 4 यात्री गिरफ्तार
मुंबई एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए सीमा शुल्क विभाग ने 4 यात्रियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से ड्रोन, ड्रग्स और विदेशी जानवर जब्त किए गए हैं। सीमा शुल्क विभाग ने मुंबई हवाई अड्डे पर सात ड्रोन, 4 करोड़ रुपये मूल्य के संदिग्ध हाइड्रोपोनिक खरपतवार और तस्करी किए गए विदेशी जानवर जब्त किए हैं।
- 7 Oct 2025 2:17 PM IST
अरविंद केजरीवाल को मिला नया आवास, केंद्र ने दिया टाइप-7 का बंगला
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोधी एस्टेट का बंगला अलॉट किया गया है, AAP को इसकी लड़ाई केंद्र के खिलाफ कोर्ट में लड़नी पड़ी। 2013 में सत्ता में आने के बाद केजरीवाल ने सरकारी सुविधाओं से दूरी बनाई थी, लेकिन अब टाइप-7-8 के बंगले के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे।
- 7 Oct 2025 2:07 PM IST
कुख्यात बदमाश भीम महाबहादुर जोरा ढेर, मुठभेड़ में दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस ने मार गिराया
दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश भीम महाबहादुर जोरा को मार गिराया है, जोरा पर दिल्ली, बेंगलुरु समेत कई शहरों में मामले दर्ज थे। साथ ही जोरा जंगपुरा में डॉक्टर की हत्या मामले में भी वांछित था।
- 7 Oct 2025 1:57 PM IST
'जब तक दीदी हैं हम नहीं जाएंगे, दादा आएंगे तब जाएंगे...' पश्चिम बंगाल में कथा की परमिशन नहीं मिलने पर बोले बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कोलकाता में 10-12 अक्टूबर को होने वाली हनुमंत कथा स्थगित कर दी। भारी बारिश और कथास्थल पर पानी भरने के कारण कथा संभव नहीं है, उन्होंने कहा, "जब तक बंगाल में दीदी हैं हम नहीं जाएंगे, दादा आएंगे तब जाएंगे." भक्त और अनुयायी उनके फैसले का सम्मान कर रहे हैं।
- 7 Oct 2025 1:47 PM IST
जहरीले कफ सिरप से 14 बच्चों की मौत, CM को छिंदवाड़ा पहुंचने में 33 दिन क्यों लगे?
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीला कफ सिरप पीने से 14 बच्चों की जान चली गई है. बैतूल में भी दो बच्चों की मौत हुई है, इन बच्चों के परिजनों से मिलने में सत्ताधारी सरकार और विपक्ष दोनों को 33 से 35 दिन लग गए, मुख्यमंत्री मोहन यादव 33 दिन बाद छिंदवाड़ा पहुंचे, जबकि इससे पहले उन्हें वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में देखा गया था।
- 7 Oct 2025 1:37 PM IST
जहरीले कफ सिरप से 18 बच्चों की मौत... सिस्टम की लापरवाही या हत्या?
मध्यप्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत हो गई है. इन मासूमों की मौत के बाद देश में दवा नियंत्रण प्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, जिस कफ सिरप को पीने से ज्यादातर बच्चों की मौत का दावा किया जा रहा है, उसका नाम कोल्ड्रिफ्ट है, शुरुआती जांच में पता चला है कि कोल्ड्रिफ्ट सिरप के जिस बैच नंबर एसआर 13 को पीने से बच्चों की मौत हुई, उसका कोई लैब टेस्ट रिकॉर्ड नहीं है या फर्जी रिपोर्ट दी गई।
Created On :   7 Oct 2025 8:00 AM IST












