Delhi Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट आया सामने, ड्रोन और हथियारों से संबंधित मिले सबूत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच के समय आतंकी दानिश का फोन बरामद हुआ था। जिससे कई सारी अहम जानकारियां मिली हैं। दानिश ने जो हिस्ट्री डिलीट कर दी थी, उसको भी वापस ले आया गया है। उन सबसे पता चला है कि वह ड्रोन तकनीक और हथियारों को लेकर सक्रीय तौर से काम कर रहा है। फोन से कई तस्वीरें मिली हैं, जो मामले की तह तक जाने में काम आ सकती हैं।
जांच में मिलीं कई सारी तस्वीरें
जांच में दानिश के फोन से कई सारी फोटो बरामद हुई हैं। इसमें हमास की तरह इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन के डिजाइन को भी शामिल किया गया है। इन तस्वीरों में ये भी साफ तौर पर नजर आ रहा है कि दानिश बहुत ही लंबे समय से ड्रोन टेक्नीक सीख रहा था। दानिश से पूछताछ करने पर दानिश ने ये स्वीकार किया है कि ड्रोन हमले की तैयारी कर रहा था। वो ऐसे हल्के ड्रोन बनाने की कोशिश में था जो करीब 25 किलोमीटर तक उड़ सकता है।
यह भी पढ़े -आईपीएल 2026 की नीलामी में 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले इन 3 खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
फोन में क्या मिला?
दानिश के फोन से ड्रोन की तस्वीरें तो मिली ही, साथ में रॉकेट लॉन्चर की भी कई तस्वीरें और वीडियो बरामद हुए हैं। उन वीडियो में ड्रोन बनाने से लेकर उसको मॉडिफाई करना और विस्फोटक लगाने के तरीके बताए जा रहे थे। जांच में ये भी पता चला है कि दानिश को ये सभी वीडियो एक खास ऐप की मदद से भेजे जा रहे थे। जांच एजेंसियों के मुताबिक, दानिश ड्रोन टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई अच्छी-खासी जानकारी हासिल की है।
यह भी पढ़े -झारखंड के चर्चित सीए नरेश केजरीवाल के खिलाफ एक्शन, रांची-मुंबई समेत 15 ठिकानों पर ईडी के छापे
जम्मू-कश्मीर में भी मारी गई छापेमारी
पिछले महीने दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट मामले की जांच में जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश के भी कई स्थानों में छापा मारा था। एनआईए की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें ब ताया है कि कई आरोपियों और संदिग्धों से जुड़े हुए परिसरों की तलाशी लेते वक्त अलग-अलग डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक सामग्रियां प्राप्त हुई हैं। जम्मू-कश्मीर के शोपियां, कुलगाम, पुलवामा और आवंतीपोरा जिलों के कुल आठ ठिकानों की तलाशी ली गई है।
Created On :   2 Dec 2025 1:03 PM IST












