Air Pollution: दिल्ली में लोगों का सांस लेना मुश्किल, AQI 400 पार, वर्क फ्रॉम होम-स्कूल बंद की घोषणा, कितना बढ़ा वायु प्रदूषण? जानें

दिल्ली में लोगों का सांस लेना मुश्किल, AQI 400 पार, वर्क फ्रॉम होम-स्कूल बंद की घोषणा, कितना बढ़ा वायु प्रदूषण? जानें
दिल्ली में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। एक्यूआई 400 पार पहुंच गया है जिसके चलते 5वीं कक्षा तक छुट्टी का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा वर्क फ्रॉम होम की भी घोषणा कर दी गई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। राज्य में लगातार हवा की गुणवत्ता कम होती जा रही है। एक्यूआई बुधवार को 413 तक पहुंच गया है जिससे लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है। वहीं, ग्रैप 3 के तहत कक्षा पांच तक स्कूल बंद करने, वर्क फ्रॉम होम की सलाह और कंस्ट्रक्शन कार्यों को बैन करने जैसे अहम फैसले लिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, नोएडा में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। यहां 414 और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण का स्तर 398 तक दर्ज किया गया है। इसके अलावा गुरुग्राम में एक्यूआई 365 तक पहुंच गया है।

कहां कितना एक्यूआई?

अलीपुर- 431

आनंद विहार- 438

अशोक विहार- 439

चांदनी चौक- 449

द्वारका सेक्टर 8- 422

आईटीओ- 433

जहांगीरपुरी- 446

आरके पुरम- 432

रोहिणी- 442

यह भी पढ़े -नीतीश को फायदा...कांग्रेस का हाल और बुरा, जानें पिछले चुनाव के नतीजों के मुकाबले एग्जिट पोल्स में किस पार्टी का कैसा रहा प्रदर्शन

वायु प्रदूषण से कैसे बचें?

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर डॉ. अरविंद कुमार ने कहा था कि हर तरफ मरीज हैं। हर जगह, बच्चों को खांसते, छींकते, बहती नाक, तेज सांस लेते और बुखार के साथ अस्पतालों में लाया जा रहा है। हमारे पास ऐसे मरीज हैं जो खांसी या निमोनिया के साथ वापस आ रहे हैं। छाती के मामलों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। यह शहर भर के डॉक्टरों की वजह से है। आजकल सबसे आम चीज नेबुलाइजर का इस्तेमाल हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा था कि एक बार जब आप 700 AQI वाली हवा में सांस ले रहे हैं। तो इन बीमारियों से बचने का कोई रास्ता नहीं है। लेकिन, जितना हो सके घर के अंदर रहें। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। नियमित रूप से दवाइयां लें। खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखें। वसायुक्त भोजन से बचें। अगर आपकी आंखों में लालिमा या खुजली हो, तो आप बर्फ का ठंडा पानी डाल सकते हैं।

Created On :   12 Nov 2025 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story