भारत दौरा: जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर भारत आए जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज आज 12 जनवरी सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज की भारत की पहली यह आधिकारिक यात्रा है। इस दौरे का उद्देश्य भारत और जर्मनी के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के साबरमती आश्रम में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ का स्वागत किया। दोनों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़े -दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं जर्मन चांसलर मर्ज, बीते सालों में दोनों देशों के संबंध हुए बेहतर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल 2026 में हिस्सा लेने के लिए साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे
यह भी पढ़े -जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज का दो दिवसीय भारत दौरा, गांधी नगर में पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
विदेश मंत्रालय (MEA) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मर्ज के स्वागत की जानकारी साझा करते हुए कहा, “भारत और जर्मनी अपने कूटनीतिक संबंधों के 75 वर्ष और भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं। चांसलर मर्ज की यह यात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बैठक भारत-जर्मनी साझेदारी को और सशक्त बनाएगी। PMO से मिली जानकारी के मुताबिक मर्ज और पीएम मोदी के बीच कई मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत होगी।। दोनों नेता साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भी हिस्सा लेंगे। आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज की मुलाकात बीते साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी।
Created On :   12 Jan 2026 10:22 AM IST













