बड़ा हादसा: गुजरात के भरूच में एक दवा फैक्ट्री में बॉयलर फटा, दो श्रमिकों की मौत 20 घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के भरूच जिले में बड़ा दर्दनाक हादसा होने की खबर है, मिली जानकारी के अनुसार एक दवा फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है। जिससे वहां तेज आग लग गई, आग लगने से दो श्रमिकों की मौत हो गई है। जबकि 20 कर्मियों के घायल होने की खबर है।
मामले में एक अधिकारी ने जानकारी दी कि यह घटना सायखा जीआईडीसी इलाके में स्थित फैक्ट्री में सुबह तड़के करीब 2.30 बजे के आसपास हुई।
यह भी पढ़े -दिल्ली धमाके का नया CCTV फुटेज आया सामने, ट्रैफिक लाइट के पास कार में हुआ धमाका, देखें दिल दहलाने वाला Video
भरूच के जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना ने घटना के बारे में कहा, 'फैक्ट्री के भीतर एक शक्तिशाली बॉयलर फटने से बड़े विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई। हालांकि बताया जा रहा है कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया। समाचार में अपडेट जारी है।
Created On :   12 Nov 2025 3:16 PM IST













