Delhi Terrorist Blast: दिल्ली आतंकी धमाके से जुड़ी लाल कार मिली, डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड, कस्टडी में एक शख्स, मौके पर जांच एजेंसियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में लाल किले के पास कार में आतंकी हमला हुआ। इस मामले में एक लाल रंग की संदिग्ध इको स्पोर्ट्स गाड़ी को हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस के हाथ लगी है। जिसका नंबर DL10CK-0458 बताया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली धमाके से जुड़ी कार की खोजबीन कर रही थी। वह कार खंदावली गांव के पास खड़ी मिली।
विस्फोटक पदार्थ मिलने की संभावना
ग्रामीणों ने इस कार से संबंधित जानकारी दी है कि ये कार मंगलवार से यही खड़ी है। वहीं, पुलिस ने कार वाले क्षेत्र को सील कर दिया गया है। इसके बाद एनआईए और एनएसजी सहीत केंद्रीय एजेंसियों को भी इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। इनके साथ ही बम स्क्वायड को भी बुलाया गया था। पुलिस को कार में विस्फोटक पदार्थ होने की संभवान है। इस मामले में शक के आधार पर गांव के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।
यह भी पढ़े -दिल्ली बम धमाका भारत की आत्मा पर प्रहार, आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ एकजुट हों मुसलमान इमाम उमेर अहमद इलियासी
धमाके के बाद लाल कार को लेकर जारी किया अलर्ट
दिल्ली में हुए आतंकी धमाके के बाद इस मामले की जांच एजेंसियों ने पड़ताल शुरु की तो इस लाल कार के शामिल होने के सबूत हाथ लगे। इस कार के संबंध में दिल्ली पुलिस ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया था। क्योंकि यह गाड़ी आतंकी डॉ. उमर उन नबी के नाम पर आरटीओ में रजिस्टर्ड हैं।
बताते चलते है कि सोमवार की शाम राजधानी दिल्ली दहल गई थी। इस आतंकी धमाके में 12 लोगों की मौत गई थी, जबकि 24 अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। इस हमले के बाद से जांच एजेंसियां आतंकवादियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। और उनके पास से जुड़े सबूतों को इकट्ठा करने में जुटी है।
Created On :   13 Nov 2025 12:22 AM IST













