झारखंड में बड़ा रेल हादसा: हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा
- ट्रेन संख्या 12810 हुई हादसे की शिकार
- हादसे में 05 से ज्यादा लोग घायल हो गए
- हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई है
डिजिटल डेस्क, जमशेदपुर। झारखंड में मंगलवार सुबह बड़ा रेल हादसा (Train Accident) हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 5 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास सुबह करीब 3:45 बजे हुआ। यहां हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे करीब 18 डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ पलट गए।
घटना की पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि, ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस सुबह करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउट और बाराबम्बो के बीच पटरी से उतर गई। रेलवे कर्मचारियों के साथ एआरएम, एडीआरएम और सीकेपी की टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं।
सीनियर डीसीएम ने दी जानकारी
सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी के अनुसार, घटना की सूचना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल से एक रिलीफ ट्रेन पहुंच गई है और एंबुलेंस और पुलिस की टीमें मौके पर हैं। घटना में 2 लोगों की मृत्यु हुई है और 5 घायल लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है और बहाली का काम जारी है।
#WATCH | Potobera, Saraikela Kharsawan, Jharkhand | | Jharkhand Train derail | Senior DCM Chakradharpur Railway Division, Aditya Kumar Chaudhary says, "Train no 12810 Howrah-Mumbai got derailed...All the passengers have been evacuated and have been shifted to Chakradharpur by… pic.twitter.com/cnGxFrQfke
— ANI (@ANI) July 30, 2024
80 % यात्रियों को स्थानांतरित किया
इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची एआरएम, एडीआरएम और सीकेपी की टीम ने 80 प्रतिशत से अधिक यात्रियों को बसों और अन्य प्रमुख माध्यमों से नजदीकी स्टेशनों पर स्थानांतरित कर दिया गया है और उन्हें एक विशेष रेक के साथ आगे की यात्रा करने का विकल्प प्रदान किया जा रहा है। वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद सरायकेला के डिप्टी कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे।
...और स्टेशन पहुंचने से पहले
रिपोर्ट्स के अनुसार, हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा मेल एक्सप्रेस सोमवार रात 11 बजकर 2 मिनट की जगह 3 घंटे 35 मिनट की देरी से रात 2 बजकर 37 मिनट पर टाटानगर पहुंची थी। इसके बाद यह ट्रेन दो मिनट के स्टॉपेज के बाद चक्रधरपुर के लिए चल पड़ी, लेकिन अगले स्टेशन तक पहुंचने से पहले ही सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर बाराबम्बों स्टेशन से आगे जाकर दुर्घटना का शिकार हो गई।
भारतीय रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
टाटानगर: 06572290324
चक्रधरपुर: 06587 238072
राउरकेला: 06612501072, 06612500244
हावड़ा: 9433357920, 03326382217
रांची: 0651-27-87115.
HWH हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
SHM हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
KGP हेल्प डेस्क: 03222-293764
CSMT हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993
P&T 022-22694040
मुंबई: 022-22694040
नागपुर: 7757912790
Created On :   30 July 2024 9:09 AM IST